7.1 C
Munich
Monday, March 10, 2025

पनीर, चिकन, मटन नहीं खाते, तो प्रोटीन के लिए खाएं ये 5 सस्ती चीजें, मसल्स के साथ हड्डियों भी होंगी मजबूत

Must read



Protein-Rich Foods on a Budget: हमारे शरीर को हेल्दी रखने और मसल्स को मजबूत बनाने के लिए प्रोटीन एक बेहद जरूरी पोषक तत्व है. लेकिन, अक्सर पनीर, चिकन और मटन जैसे प्रोटीन के मुख्य स्रोत काफी महंगे साबित होते हैं. पनीर, चिकन और मटन के अलावा भी कई सस्ते और पोषण से भरपूर विकल्प मौजूद हैं, जिनसे आप अपनी प्रोटीन की जरूरत पूरी कर सकते हैं. इनमें चना, अंडे, दालें, सोयाबीन और मूंगफली प्रमुख हैं. ये चीजें न केवल आपके बजट में फिट बैठती हैं, बल्कि आपकी मसल्स और हड्डियों को भी मजबूत बनाती हैं. हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने के लिए इन फूड्स को अपनी रेगुलर डाइट में शामिल करें. अगर आप बजट के अनुकूल और प्रोटीन से भरपूर विकल्प ढूंढ रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए है. यहां हम आपको 5 ऐसी सस्ती चीजों के बारे में बता रहे जो प्रोटीन से भरपूर हैं और आपकी मसल्स और हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करती हैं.

प्रोटीन के लिए इन सस्ती चीजों को चुनें (Choose These Cheap Things For Protein)

1. चना (Chickpeas)

चना एक बहुत ही सस्ता और पोषक विकल्प है. प्रति 100 ग्राम चने में करीब 19 ग्राम प्रोटीन होता है. इसे भिगोकर, उबालकर या भुने हुए रूप में खा सकते हैं. चना न केवल मसल्स को मजबूत बनाता है, बल्कि इसमें फाइबर भी भरपूर होता है जो पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है.

यह भी पढ़ें: कान में जमा गंदगी को बाहर निकालने का सबसे आसान तरीका, बिना किसी परेशानी के अपने आप निकलने लगेगा मैल

2. अंडा (Eggs)

अंडे पोषण का बेहतरीन स्रोत है. एक बड़े अंडे में लगभग 6 ग्राम प्रोटीन होता है. उबले, फ्राइड या ऑमलेट के रूप में खाएं. अंडे में विटामिन डी और बी12 भी मौजूद होता है, जो हड्डियों और त्वचा के लिए फायदेमंद है.

3. दालें (Lentils)

दालें हर भारतीय किचन में आसानी से मिलती हैं और प्रोटीन का एक बेहतरीन स्रोत हैं. प्रोटीन की मात्रा 100 ग्राम दाल में लगभग 9 ग्राम प्रोटीन होता है. कई प्रकार की दालें जैसे मूंग, मसूर, चना दाल को अपने डेली डाइट में शामिल करें. दालें प्रोटीन के साथ-साथ आयरन और फाइबर से भी भरपूर होती हैं.

4. सोयाबीन (Soybeans)

सोयाबीन शाकाहारी लोगों के लिए प्रोटीन का सबसे अच्छा विकल्प है. 100 ग्राम सोयाबीन में करीब 36 ग्राम प्रोटीन होता है. इसे सब्जी, सोया चंक्स या सोया दूध के रूप में खा सकते हैं. सोयाबीन हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए जरूरी कैल्शियम और फॉस्फोरस का भी अच्छा स्रोत है.

यह भी पढ़ें: 15 दिन रोज कच्चा लहसुन खाने से क्या होता है? जानकर आप भी डेली करने लगेंगे सेवन

5. मूंगफली (Peanuts)

मूंगफली का नाम आते ही इसका सस्ता और स्वादिष्ट स्नैक के रूप में ख्याल आता है. 100 ग्राम मूंगफली में लगभग 25 ग्राम प्रोटीन होता है. इसे कच्चा, भुना हुआ या पीनट बटर के रूप में खा सकते हैं. मूंगफली में हेल्दी फैट्स, विटामिन ई और मैग्नीशियम भी होता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाता है.

अन्य सस्ते प्रोटीन स्रोत (Other Cheap Protein Sources)

  • राजमा (Kidney Beans): स्वादिष्ट और प्रोटीन से भरपूर.
  • ओट्स (Oats): हल्का और पोषक नाश्ता.
  • पनीर के विकल्प: टोफू या होममेड पनीर.

Watch Video: क्या है वजन कम करने का सही तरीका, उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए वजन, पद्मश्री डॉक्टर से जानें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)




Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article