10.5 C
Munich
Tuesday, May 13, 2025

घर में घुसने से डर रहा परिवार, 48 घंटे से बैठा बाहर, अंदर हो रही रहस्यमयी घटना, 360° दिमाग घुमा देगी ये कहानी

Must read


लखीमपुर खीरीः उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से हैरान करने वाली खबर सामने आयी है. यहां एक परिवार अपने ही घर के भीतर जाने से डर है. खौफ इस कदर है कि 48 घंटे से परिवार के सदस्य घर के बाहर ही डेरा जमाए है. उनका कहना है कि घर के अंदर रहस्यमयी तरीके से बार-बार आग लग रही है. पीड़ित परिवार का कहना है कि उनके घर में एक दो नहीं बल्कि 48 घंटे में तकरीबन 15 बार अलग-अलग जगह आग लग चुकी है. मामले में पुलिस से भी शिकायत की गई है.

लखीमपुर खीरी में कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र के एक गांव में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक घर में रहस्यमयी तरीके से दो दिन में पंद्रह बार से अधिक अलग-अलग स्थानों पर आग लग चुकी है. पीड़ित परिवार का कहना है कि अब तक उनके घर में पंद्रह बार से अधिक रहस्यमयी तरीके से आग लग चुकी है. परिवार दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं. घर में सारा सामान जलकर खाक हो गया है. दो दिन से पीड़ित परिवार अजीब से डर के माहौल में जी रहा है. सूचना पाकर मौके पर कोतवाली मोहम्मदी प्रभारी इंद्रजीत सिंह और क्षेत्रीय लेखपाल जांच के लिए पहुंचे.

यह भी पढ़ेंः UP Uttarakhand Live News: औरैया में सफाईकर्मियों का धरना प्रदर्शन, महोबा में सड़क हादसे में 2 की मौत, पढ़ें ताजा समाचार

कोतवाली मोहम्मदी इलाके के गांव बस्तौली के रहने वाले लाल जी शुक्ला ने बताया कि बृहस्पतिवार को घर में अचानक आग लग गई. उन्हें लगा किसी कारण से लग गई होगी किन्तु उसके बाद बाद आग लगने का सिलसिला जारी रहा. पीड़ित ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम 5 बजे से अब तक पंद्रह बार से अधिक घर में रहस्यमयी तरीके से आग लग चुकी है. आग रहस्यमयी तरीके से पर्दों, बिस्तर, घर में रखी लकड़ी की अलमारी में लग चुकी है. आग लगने से घर में रखा आनाज, बिस्तर, दवाईयां, पर्दे जलकर राख हो चुके हैं.

पीड़ित परिवार ने बताया कि घर में चार सदस्य रहते हैं. आगजनी की घटना इससे पूर्व कभी भी नहीं हुई. आग लगने का सिलसिला बृहस्पतिवार शाम से ही शुरु हुआ. पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने अपने घर की बिजली का कनेक्शन तक काट दिया है. बावजूद इसके आग लगने का रहस्य खत्म नहीं हो रहा उन्होंने परेशान होकर मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी बुलाई थी. पूरा परिवार रहस्यमयी आग लगने की दहशत से खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है. रहस्यमयी आग लगने की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. घटना देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रही है.

Tags: Lakhimpur News, UP news, Uttar pradesh news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article