16.4 C
Munich
Saturday, March 22, 2025

तापसी पन्नू ने सेल्फी से किया इनकार, तो इन्फ्लूएंसर ने निकाली भड़ास, बचाव में फैंस ने कहा- 'एक्ट्रेस हैं सिर्फ इसलिए…'

Must read


नई दिल्ली: तापसी पन्नू से एक इन्फ्लूएंसर काफी नाराज हो गई हैं, जो उनके एक गाने के प्रमोशन के लिए इवेंट में पहुंची थीं. दरअसल, इवेंट में एक्ट्रेस ने इन्फ्लूएंसर के साथ तस्वीर खिंचवाने से मना कर दिया था, जिससे वे नाराज हो गईं. तापसी पन्नू फिलहाल अपनी अगली फिल्म ‘खेल खेल में’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस बीच, तापसी पन्नू को लेकर इन्फ्लूएंसर अनन्या द्विवेदी के पोस्ट ने सबका ध्यान खींचा है.

फिल्म के प्रमोशन के दौरान स्टेज पर तापसी और अनन्या ने हाथ हिलाकर एक-दूसरे का अभिवादन किया था, फिर अनन्या ने एक्ट्रेस से सेल्फी के लिए अनुरोध किया. हालांकि, तापसी ने शुरुआत में एक तस्वीर के लिए पोज दिया, लेकिन उन्होंने सेल्फी लेने से विनम्रता से इनकार कर दिया. दोनों के बीच बातचीत अब सुर्खियों में है. इवेंट में अनन्या और तापसी की मुलाकात का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसके कमेंट सेक्शन में अनन्या ने लिखा, ‘वह मैं हूं. मुझे समझ में नहीं आता कि कोई सेल्फी लेने से इनकार क्यों करेगा, जबकि आप पहले से ही कैमरों से घिरे हैं. मेरे जैसे इन्फ्लूएंसर को उनके एक गाने के प्रचार के लिए बुलाया गया था. उन्हें वाकई में बेहतर पीआर ट्रेनिंग की जरूरत है.

वीडियो रेडिट पर भी मौजूद है और नेटिजेंस उस पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘हां, लेकिन ऐसा भी लग रहा है जैसे उसने मुश्किल से कुछ शब्द कहे हों और अपना कैमरा निकाल लिया हो. तापसी शायद सिर्फ सही तस्वीरों की ओर इशारा कर रही थीं.’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘उसने कुछ भी गलत नहीं किया. वे सेल्फी देने के लिए मजबूर नहीं हैं. साथ ही, तस्वीर लेने के लिए वहां कैमरे भी मौजूद हैं.’

इन्फ्लूएंसर अनन्या द्विवेदी इवेंट में तापसी पन्नू के गाने का प्रचार करने पहुंची थीं.

तापसी पन्नू के सपोर्ट में उतरे नेटिजेंस
एक यूजर ने लिखा, ‘प्लीज मशहूर हस्तियों को इस तरह से अमानवीय दिखाना बंद करें. अगर वह चाहे तो सेल्फी लेने से इनकार भी कर सकती है. एक अन्य यूजर ने कहा, ‘बॉलीवुड का फैन या फॉलोअर नहीं हूं, लेकिन मैं चीजों को दोनों नजरिए से देखने की कोशिश करता हूं. शायद उन्हें लगा कि उनके मेकअप या बालों को क्लोजअप के लिए दुरुस्त करने की जरूरत है, इसलिए वे बाद में तस्वीर लेने के लिए संकेत दे रही हैं.’

15 अगस्त को रिलीज होगी ‘खेल खेल में’
एक अन्य यूजर ने कहा, ‘वे एक एक्ट्रेस हैं, सिर्फ इसलिए उन्हें हर एक सेल्फी या फोटो के लिए ‘हां’ कहना जरूरी नहीं है. मुमकिन है कि वे सेल्फी में खुद को देखना पसंद न करती हों, शायद उन्होंने सोचा हो कि प्रोफेशनल कैमरे मौजूद हैं, इसलिए वे साफ तस्वीरें खींच लेंगे.’ अक्षय कुमार, तापसी पन्नू और फरदीन खान स्टारर फिल्म ‘खेल खेल में’ का नया मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म में वाणी कपूर, एमी विर्क, आदित्य सील और प्रज्ञा जयसवाल भी हैं. यह फिल्म इसी साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Tags: Taapsee Pannu



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article