4.6 C
Munich
Tuesday, March 11, 2025

जंगल एक, शेर दो…विराट कोहली या विलियम्सन, लोग बोले-कहीं स्टीव स्मिथ की तरह केन भी ना ले लें संन्यास

Must read


Last Updated:

India vs New Zealand: केन विलियम्सन के शानदार शतक की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में पहुंच चुकी है. फाइनल में विराट कोहली और विलियम्सन पर सबकी नजरें होंगी. पटना के गांधी मैदान में क्रिके…और पढ़ें

X

कोहली या विलियम्सन कौन बनेगा चैंपियन ट्रॉफी फाइनल का शेर 

हाइलाइट्स

  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को होगा.
  • पटना के युवाओं ने कोहली को विलियम्सन से बेहतर बताया.
  • भारत के स्पिनरों के सामने न्यूजीलैंड की टीम टिक नहीं पाएगी.

पटना. चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले से पहले टीम इंडिया का जोश हाई है. भारतीय क्रिकेट टीम का सामना 9 मार्च को फाइनल में न्यूजीलैंड से होगा.  न्यूजीलैंड भी सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर पूरे जोश में साथ फाइनल में पहुंच चुकी है. बिहार की राजधानी पटना में अभी से माहौल बनना शुरू हो गया है. हर चौक चौराहों पर फाइनल मुकाबले की चर्चा तेज हो गई है. युवाओं में तो गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. राजधानी के गांधी मैदान में क्रिकेट खेल रहे युवाओं ने तो यहां तक कहा दिया कि चैंपियन ट्रॉफी के इस जंगल में दो शेर हैं, लेकिन रहेगा कोई एक ही. इसके लिए दोनों के बीच कांटे की टक्कर होगी और भारत बनेगा बब्बर शेर. कोहली या विलियम्सन वाले सवाल का जवाब देते हुए युवाओं ने कहा, “कहीं विलियम्सन का यह आखिरी मैच जो जाए.”

“साउथ अफ्रीका समझे क्या…”

मोहित ने बताया,  “विलियम्सन जिस पिच पर शतक बनाया है वो पट्टा यानी सपाट विकेट था. बैटिंग फ्रेंडली विकेट पर शतक बनाना कोई बड़ी बात नहीं है. इस विकेट पर कोई भी अच्छा खेल सकता है लेकिन विराट कोहली जिस विकेट पर अच्छा खेला, वो बेहद महत्वपूर्ण इनिंग था. अगर एक विकेट गिर जाती तो ऑस्ट्रेलिया मैच लेकर चली जाती. एक छोर को विराट कोहली ने पकड़ कर रखा और मैच को फिनिश लाइन तक लेकर गया. बगल में खड़े उनके दोस्त ने कहा, “इंडिया की बॉलिंग साउथ अफ्रीका से बहुत बढ़िया है. इंडिया का मिडिल ऑर्डर बहुत बढ़िया है. पिछले मुकाबलों में भी इंडिया ने कलेक्टिवली परफॉर्म किया है. फाइनल मुकाबले में भी यही होगा और इंडिया आसानी से ट्रॉफी लेकर लौटेगी.”

स्पिनरों की तिकड़ी में फसेंगी कीवी…

सौरव कुमार ने कहा,  “रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती के बढ़िया कोई बड़े मैच का खिलाड़ी नहीं है. न्यूजीलैंड की टीम यंग टीम है. हमारे यहां यंग और अनुभवी का कॉम्बिनेशन है जिनके सामने टिकना मुश्किल है. मुझे पूरा लगता है कि भारत के स्पिनरों की तिकड़ी में कीवी वाले फंस जाएंगे. उनको समझ ही नहीं आएगा कि स्पिनरों को कैसे खेलना है.”

विलियम्सन के लिए वरुण चक्रवती काफी…

कुणाल कुमार ने कहा,  “भारत के स्पिनरों के आगे न्यूजीलैंड टिक नहीं पायेगी. भारत का बॉलिंग अटैक बहुत बढ़िया है. भारत के स्पिनरों का कोई तोड़ ही नहीं है न्यूजीलैंड के पास. विलियम्सन के लिए अपना वरुण चक्रवर्ती ही काफी है. बैटिंग में विराट के साथ केएल राहुल का बल्ला भी खूब रन बरसाने वाला है.”

नीतीश कुमार ने कहा, “फाइनल मुकाबले में केएल राहुल का बल्ला फिर चलेगा और फिफ्टी तो तय है. इंडिया की जीत निश्चित है.”

जंगल एक, शेर दो…

सौरव प्रकाश राय ने बताया,  “इसी तरह का फाइनल होने का उम्मीद था. दोनों टीमें जीत का आई है और मजबूत टीमें मानी जाती है. मुझे लगता है न्यूजीलैंड को भारत अच्छी फाइट देगी. न्यूजीलैंड में भी कई खिलाड़ी हैं जो अच्छा खेल रहे हैं. ऐसे में चैंपियन ट्रॉफी का फाइनल, एक बड़े फाइनल मैच की तरह खेला जायेगा. उन्होंने जंगल का उदाहरण देते हुए बताया, “जंगल एक है लेकिन शेर दो, रहेगा कोई एक ही. दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगा और इसमें जो जीतेगा वहीं सिकंदर.”

कोहली या विलियम्सन किसका बल्ला चलेगा? 
इस सवाल का जवाब देते हुए सौरव प्रकाश राय बताते हैं, “विलियम्सन, जो रूट, कोहली सब एक ही बैच के खिलाड़ी हैं. लेकिन कोहली का आईसीसी का जो परफॉर्मेंस है वो काफी अच्छी है. एक कंसिस्टेंसी देखने को मिलती है. विलियम्सन से कोहली बहुत ऊपर है.”

एक बार हरा चुके हैं, प्लस पॉइंट है अपने पास…
नितिन ने कहा, “डोमिनेट तो विराट कोहली ही करेगा. न्यूजीलैंड भी अच्छा टीम है और मजबूत मानी जाती है. दोनों के बीच मैच बराबरी का होगा.” रंजन ने कहा, “पावरप्ले में अगर शमी और हार्दिक पांड्या ने दो विकेट चटका दिए फिर मामला हमारे पक्ष में आ जाएगा क्योंकि न्यूजीलैंड का मिडिल ऑर्डर अच्छा परफॉर्म नहीं कर रहा है. कुछ खिलाड़ियों को छोड़ सबका बल्ला शांत ही है. भारत के लिए प्लस पॉइंट यह है कि इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को एक बार हरा चुका है. स्पिनरों ने अपनी फिरकी में फंसाया हुआ है. जीत निश्चित है.”

स्मिथ के कहीं विलियम्सन का ना हो जाए संन्यास…
रविरंजन बताते हैं, “मुकाबला टक्कर का तो होगा क्योंकि कीवियों की टीम भी मजबूत टीम है. इस बार रोहित और कोहली दोनों का बल्ला चलेगा. विलियम्सन नहीं चलेगा. इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया तो स्मिथ का संन्यास हुआ, अब हमको लगता है कि कहीं विलियम्सन का भी संन्यास ना हो जाए.”

homecricket

कोहली या विलियम्सन, लोग बोले-कहीं स्टीव स्मिथ की तरह केन भी ना ले लें संन्यास



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article