नई दिल्ली:
स्त्री 2 और भूल भुलैया 3 जैसी हॉरर कॉमेडी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. साउथ से एक ऐसी हॉरर फिल्म आने वाली है जो इन दोनों फिल्मों से कहीं आगे खौफ पैदा करेगी. इसकी शूटिंग हाल में ही पूरी कर ली गई है और अब पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू हो गया है. इस फिल्म का नाम है कतानार: द वाइल्ड सॉरसरर है. इस हॉरर फिल्म का टीजर कुछ समय पहले रिलीज हुआ था और खूब पसंद भी किया गया था. अब इस फिल्म को लेकर नया अपडेट आया है. कतानार की शूटिंग को पूरा कर लिया गया है. इस तरह फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैन्स को जल्दी ही फिल्म सिनेमाघरों में देखने को मिल सकती है.
हॉरर मूवी कतानार ऐसी दुनिया में ले जाती है जिसे पहले कभी नहीं देखा गया है. फिल्म के विशाल सेट और अद्भुत वीएफएक्स दर्शकों को एक नए सिनेमाई अनुभव देंगे. फिल्म में रहस्य, रोमांच और भावनाओं का जबरदस्त मिश्रण है. कतानार का किरदार दर्शकों की जिज्ञासा जगाने के लिए काफी है.
कतानार की शानदार झलक
कतानार की स्टारकास्ट भी काफी कमाल की है. फिल्म में जयासूर्या, अनुष्का शेट्टी और विनीत जैसे दिग्गज कलाकार हैं. फिल्म को 45000 वर्ग फुट के विशाल स्टूडियो में शूट किया गया है. कत्तानार का बजट लगभग 90 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. कतानार एक मलयालम फिल्म है जिसे रोजिन थॉमस डायरेक्ट कर रहे हैं. कतानार को 14 भाषाओं इंग्लिश, तमिल, तेलुगू, हिंदी, बंगाली, कन्नड़, चाइनीज, फ्रेंच, कोरियन, इटैलियन, रशियन, इंडोनेशियन और जैपनीज में रिलीज करने की तैयारी है. इस तरह कतानार साउथ की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है.