Last Updated:
फाइनल मैच से पहले अभी एनर्जी ड्रिंक की बोतल का विवाद था नहीं था कि प्रैक्टिस सेशन में एक छोटी सी बोतल ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. दुबई में पड़ रही भीषण गर्मी की वजह खिलाड़ी स्वेटिंग से बहुत परेशान है इसील…और पढ़ें
दुबई की गर्मी में हाथों के पसीने से निजात दिला गया ग्रिप स्ट्रांग स्प्रे
नई दिल्ली. दुबई में फाइनल दंगल से पहले माहौल गर्म हो रहा है मैदान के बाहर कभी रोहित के साथ विवाद तो कभी शमी के विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ था कि आसमान से बरसने वाली गर्मी ने मैदान के अंदर का माहौल गर्म कर दिया है. खिलाड़ी मैदान पर पड़ रही गर्मी के साथ साथ स्वेटिंग से परेशान है जिससेनिपटने के लिए भारतीय टीम ने वहां के लोकल कोच का सहारा लिया है.
प्रैक्टिस सेशन के दौरान खास तौर पर भारतीय बल्लेबाज हाथों में आ रहे पसीने से खासे परेशान होते नजर आए कई बल्लेबाजों के हाथ से बैट छूटते भी नजर आए. बल्लेबाजों ने कई जोड़ी बैटिंग ग्लब्स का इस्तेमाल भी किया पर कोई फर्क नहीं पड़ा तब टीम मैनेजमेंट ने लोकल कोच की मदद से निकाला इस परेशानी का परमानेंट तोड़.
छोटी बोतल से बड़ा परेशानी हल
जब भारतीय टीम गर्मी से परेशान हो रही थी और बड़े शॉट्स खेलने के चक्कर में बैट बल्लेबाजों के हाथ से छूट रहे थे तो वहां पर मौजूद एक लोकल कोच ने बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक से बात करके एक सुझाव दिया. इस सुझाव को तुरंत अमल में लाया गया और देखते ही देखते विराट-रोहित गिल-अय्यर, हार्दिक सबके चेहरे पर सुकून नजर आने लगा. इस छोटी सी बोतल का नाम ग्रिप स्ट्रांग स्प्रे है जिसके इस्तमेाल से हाथों में पसीना नहीं आता और बल्ले पर बैट्समैन की पकड़ मजबूत रहती है. विराट कोहली और शुभमन गिल ने इस स्प्रे का इस्तेमाल किया जिससे उनके शाट्स में मजबूती नजर आने लगी. इस स्प्रे का इस्तेमाल ग्लब्स पहनने से पहले किया जाता है. अलग अलग खेलों में इसका इस्तेमाल किया जाता रहा है जहां गर्मी बहुत पड़ती है.
मजबूत बॉटम हैंड ग्रिप वाले बल्लेबाज
भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर में तीन ऐसे बल्लेबाज है जो बॉटम हैंड से खेलते है और उनके लिए ग्रिप का मजबूत होना जरूरी है. इस चैंपियस ट्रॉफी में 217 रन बनाने वाले विराट कोहली, 195 रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर और 157 रन बनाने वाले शुभमन गिल ये तीनों ही बॉटम हैंड वाली ग्रिप से खेलते है जिसकी वजह से वो गेम को कंट्रोल में रख पाते है. भारतीय टीम ने स्ट्रांग ग्रिप स्प्रे से स्वेटिंग से निपटने का समाधान तो निकाल लिया बस अब वो गेम प्लान बनाना है जिसकी तपिश को किवी टीम सह ना पाए.
New Delhi,Delhi
March 07, 2025, 16:07 IST
विराट-रोहित-गिल ने प्रैक्टिस सेशन में क्यों मंगाई ये छोटी शीशी ?