Jasprit Bumrah Injury Update: जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन अचानक मैदान छोड़कर बाहर चले गए. बुमराह ने पहले सेशन में धारदार गेंदबाजी की और भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई. लेकिन दूसरे सेशन में एक ओवर डालने के बाद बुमराह ग्राउंड से बाहर चले गए. उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया.लेकिन तब किसी को नहीं मालूम था कि बुमराह को हुआ क्या है. क्यों उन्हें अस्पताल ले जाया गया. उस समय यही कहा गया कि बुमराह चोट की वजह से बाहर हैं. किसी को नहीं पता था कि उन्हें चोट कब और कहां लगी. लेकिन दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद पेसर प्रसिद्ध कृष्णा ने साथी गेंदबाज के चोट पर बड़ा अपडेट दिया. प्रसिद्ध ने कहा कि बुमराह पीठ में ऐंठन की समस्या से जूझ रहे हैं. और उनपर मेडिकल टीम नजर बनाए हुए है. तीसरे दिन मैदान पर उनकी वापसी होगी या नहीं कृष्णा ने कहा कि इसके बारे में मेडिकल टीम बता पाएगी.
प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘उन्हें (बुमराह) पीठ में ऐंठन (Back Spasm) हैं. मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए है. उनका स्कैन हुआ है.मेडिकल टीम जल्द ही इसपर अपडेट देगी.’ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 10 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए. दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया की बढ़त 145 रन की हो गई है. दूसरी पारी में भारत ने 6 विकेट पर 141 रन बनाए. टी ब्रेक से ठीक पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 181 रन पर आउट करके 4 रन की बढ़त हासिल की.
जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भारतीय तिकड़ी का कमाल… सिराज-कृष्णा और रेड्डी ने मिलकर किए 8 शिकार
IND vs AUS 5th Test Day 2 Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया 145 रन से आगे, भारत 32.0 ओवर के बाद 141/6
लंच के बाद बुमराह को स्कैन के लिए ले जाया गया
बुमराह लंच के बाद एक ओवर करके स्कैन के लिए चले गए. उनकी अनुपस्थिति में विराट कोहली ने टीम की कमान संभाली और गेंदबाजी में आवश्यक बदलाव करके ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों पर दबाव डाला.प्रसिद्ध ने लंच से पहले स्टीव स्मिथ (33) को आउट किया था जो टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. दूसरे सत्र में उन्होंने कोण लेती गेंद पर एलेक्स कैरी (21) को आउट किया. कैरी सहज होकर खेल रहे थे लेकिन जब प्रसिद्ध ने अपनी लेंथ हासिल कर ली तो उन्हें खेलना मुश्किल था. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे ब्यू वेबस्टर ने अपना चयन सही साबित करते हुए सर्वाधिक 57 रन बनाए. ऐसे में रेड्डी ने गेंदबाजी ने कमाल दिखाया और अपने दूसरे स्पैल में पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क के विकेट लिए. प्रसिद्ध ने वेबस्टर को आउट करके रही सही कसर पूरी कर दी.
बुमराह के गैरमौजूदगी में सिराज,रेड्डी और कृष्णा का चला जादू
जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्म सिराज, नीतीश रेड्डी और प्रसिद्ध कृष्णा ने बेहतरीन गेंदबाजी की. तीनों ने मिलकर 8 विकेट चटकाए. बुमराह जिस तरह से लाइव मैच में मैदान से बाहर गए, उसे देखकर एक समय ऐसा लगा कि शायद भारतीय गेंदबाजों के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट करना मुश्किल होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बुमराह ने इस सीरीज में धारदार गेंदबाजी की है. अगर वो तीसरे दिन मैदान पर नहीं उतरते हैं तो, इससे भारत को बड़ा झटका लगेगा.
Tags: IND vs AUS, India vs Australia, Jasprit Bumrah, Prasidh krishna
FIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 13:57 IST