6.9 C
Munich
Wednesday, November 27, 2024

SRK से लेकर आर्यन-सुहाना नहीं पहुंचे ऑक्शन में…जूही की बिटिया ने लगाई बोली

Must read


नई दिल्ली. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के पहले दिन 72 खिलाड़ी बिके. सउदी अरब के जेद्दा शहर में पहली बार आयोजित दो दिवसीय नीलामी के पहले दिन कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक शाहरुख खान और उनके बच्चे आर्यन खान और सुहाना खान नहीं दिखाई दिए. पिछली बार जब ऑक्शन का आयोजन हुआ था तब फैंस ने शाहरुख खान या आर्यन और सुहाना को नीलामी में केकेआर की टेबल पर देखा था. हालांकि इस बाद ऐसा नहीं हुआ. जेद्दा में हो रहे नीलामी में ये तीनों हाई प्रोफाइल सेलिब्रेटी मौजूद नहीं थे. पहले दिन लगभग 468 करोड़ खिलाड़ियों पर खर्च हुए.

रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान अपने पर्सनल या प्रोफेशनल कमिटमेंट्स जैसे फिल्म की शूटिंग में व्यस्त रहे होंगे, जिसकी वजह से वह नीलामी में दिखाई नहीं दिए. हालांकि केकेआर की सह मालकिन जूही चावला ने नीलामी के लिए जेद्दा पहुंचने के बाद एक फोटो शेयर की थी. वह ऑक्शन टेबल पर दिखीं. जूही के पति जय मेहता अपनी बिटिया जान्ह्वी के साथ केकेआर का चार्ज संभालते हुए नजर आए. जान्ह्वी मेहनता नीलामी में लगातार ऑक्शन टेबल पर बनी रहीं.

यशस्वी जायसवाल बने नए सिक्सर किंग… तोड़ डाला 10 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया में दिखाई दादागिरी

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का तोड़ा गुरूर… छोटे लक्ष्य के साथ उतरा, टेंट में रात गुजार चुके यशस्वी जायसवाल ने कही दिल की बात

वेंकटेश अय्यर तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने
कोलकात नाइटराइडर्स ने वेंकटेश अय्यर के लिए अपना पूरा खजाना लुटा दिया. केकेआर ने वेंकेटेश को 23.75 करोड़ में खरीदा जो इस ऑक्शन में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने. वेंकटेश की घर वापसी हुई है. केकेआर द्वारा बड़ी रकम पर खरीदे जाने के बाद वेंकटेश ने कहा, ‘मुझे नितीश राणा की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी करने का मौका मिला था, वह जब चोटिल हुए थे तब मैं टीम का उपकप्तान था. मैंने हमेशा माना है कि कप्तानी सिर्फ एक पद है. टीम का नेतृत्व एक ऐसा माहौल बनाने के बारे में है जहां हर किसी को लगे कि वे इस टीम के लिए खेल सकते हैं और योगदान दे सकते हैं. अगर जिम्मेदारी दी जाती है, तो मुझे इसे लेने में बहुत खुशी होगी.’

पहले दिन के ऑक्शन के बाद केकेआर की टीम इस प्रकार है
वेंकेटेश के आने से केकेआर की टीम अब इस प्रकार हो गई है. रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, एनरिच नोर्किया, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, क्विंटन डिकॉक, अंगकृष रघुवंशी, रहमनुल्लाह गुरबाज.

Tags: IPL, IPL Auction, Juhi Chawla, Shahrukh khan



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article