3.6 C
Munich
Thursday, November 28, 2024

IPL 2025 Auction: पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर, देवदत्त पडिक्कल को लगा बड़ा झटका, नहीं लगी बोली, रहाणे भी रहे अनसोल्ड

Must read


नई दिल्ली. आईपीएल 2025 (IPL 2025) के ऑक्शन  का आज दूसरा दिन है. पहले दिन के खेल में ऋषभ पंत पर सबसे बड़ी बोली लगी थी. जिन्हें 27 करोड़ रुपए में लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपने नाम किया था. दूसरे दिन भारत के 4 बड़े भारतीय प्लेयर्स पर बोली नहीं लगी. इसमें पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुल, अजिंक्य रहाणे, देवदत्त पडड्डिकल जैसे प्लेयर्स शामिल हैं. जिनपर किसी फ्रेंचाईजी ने बोली नहीं लगाई.

केन विलियम्सन से दूसरे दिन की ऑक्शन की शुरुआत हुई, लेकिन वह नहीं बिके. इसके बाद कई भारतीयों खिलाड़ियों का नाम आया. मयंक अग्रवाल पर किसी ने बोली नहीं लगाई. इसके बाद अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ और शार्दुल ठाकुर का नाम आया लेकिन किसी ने भी बोली नहीं लगाई. हालांकि, ऑक्शन पूरा होने के बाद इनपर फ्रेंचाईजी फिर से मनपसंदीदा खिलाड़ी को खरीद सकती है.

Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद जसप्रीत बुमराह ने कहा- मैंने सभी प्लेयर्स से यही कहा कि…

शॉ पिछले साल तक दिल्ली कैपिटल्स में थे और उन्होंने आईपीएल 2024 में आठ मैच भी खेले. हालांकि, उनका प्रदर्शन खराब रहा था जिसके बाद उन्हें प्लेइंग XI से बाहर कर दिया गया था. उनकी जगह आए जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. जिससे शॉ के वापस आने की कोई संभावना नहीं बची थी. शॉ ने पिछले सीजन में 8 मैचों में सिर्फ 198 रन मारे थे.

इन सभी प्लेयर्स का प्रदर्शन पिछले सीजन अच्छा नहीं रहा था. अजिंक्य रहाणे पिछले साल खेले थे. लेकिन प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. देवदत्त ने 7 मैचों में 38 रन बनाए थे. वहीं, शार्दुल ठाकुर सीएसके का हिस्से रहे थे. वह इस साल रिटेन नहीं किए गए. ना ही ऑक्शन में सीएसके ने उनपर बोली लगाई.

Tags: Indian premier league



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article