3.1 C
Munich
Friday, November 29, 2024

IPL 2025 Auction: शाहरुख की टीम ने वैभव पर लगाया दांव, ₹1 करोड़ 80 लाख में खरीदा, परिवार ने बता दी बड़ी बात

Must read


अंबाला: IPL 2025 का ऑक्शन इस बार अंबाला के लिए खुशी लेकर आया है. अंबाला के तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा को KKR की टीम ने 1 करोड़ 80 लाख में खरीदा है. इसके बाद वैभव के परिवार में खुशी का माहौल है. परिवार में जश्न मन रहा है. परिवार ने बताया कि वैभव के सिलेक्शन से काफी खुशी है. वैभव पहले से ही KKR में जाना चाहता था. अब उसका सपना पूरा हो गया, क्योंकि इस टीम में उन्हें परिवार जैसा माहौल मिलता है.

वहीं, मां-बाप का सपना है कि वह वैभव को ब्लू जर्सी में खेलते हुए देखें, यानी भारतीय टीम में खेलते हुए देखें. वहीं, लोकल 18 को मां ममता ने बताया कि वैभव को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था, इसके लिए कड़ी मेहनत की. आज जब बेटा इस मुकाम पर है तो उन्हें काफी खुशी है. कुछ समय पहले ही वह अपने नए घर में आए हैं और इस घर को वैभव ने अपने माता को गिफ्ट किया है.

पहले चिंता थी… अब नहीं
वहीं, वैभव के भाई नमन ने बताया कि आज एक बार दोबारा भाई को KKR टीम ने खरीदा है. वह खुद भी क्रिकेट खेलते हैं और अपने भाई की तरह एक बड़ा मुकाम हासिल करना चाहते हैं. पिता ने कहा कि वैभव ने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है. शुरुआत में वह भी वैभव के भविष्य को लेकर काफी चिंतित थे. उन्होंने कई बार वैभव को नौकरी करने के लिए कहा, लेकिन उसकी लगन को देखते हुए उसे क्रिकेट खेलने दिया. आज वैभव यहां तक पहुंचा है. वैभव के पिता पेशे से दूध डेयरी चलाते थे, लेकिन अब वैभव के आगे बढ़ने से घर में ही रहते हैं.

Tags: Ambala news, IPL Auction, Local18, Sports news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article