Last Updated:
India wins champions trophy: चैंपियन ट्रॉफी में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल बन गया. इसका नजारा राजधानी पटना की सड़कों पर भी खूब देखने को मिला. कोई बोला रोहित है तो मुमकिन है तो किसे न…और पढ़ें
पटना में जश्न मनाते लोग
हाइलाइट्स
- पटना में चैंपियन ट्रॉफी जीत का जश्न.
- हिंदू-मुस्लिम सबने मिलकर मनाया जश्न.
- रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ.
पटना. जीत की खबर मिलते ही शहर की गलियां जश्न में डूब गईं. हिंदू-मुस्लिम समेत हर धर्म और उम्र के लोग एकजुट होकर सड़कों पर उतरे और मानों होली और दिवाली एक साथ मना डाली. पटना के डाकबंगला चौराहा, बाजार समिति, राजेंद्र नगर जैसे इलाकों में हजारों लोग झंडा लेकर सड़कों पर उमड़ पड़े. हर तरफ ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ और ‘जय श्री राम’ के नारों की गूंज सुनाई दी. युवाओं ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर जमकर डांस किया और लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर जीत की खुशी मनाई.
सड़कों पर मिठाइयां बांटी गईं और बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक खुशी से झूमते नजर आए. पटाखों की गूंज से पूरा आसमान रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा. हर तरफ खुशी का माहौल था और लोग एक-दूसरे को गले लगाकर इस जीत की बधाई दे रहे थे.
रोहित है तो मुमकिन है!
इस दौरान एक क्रिकेट प्रेमी ने कहा कि रोहित है तो मुमकिन है! आज उन्होंने उन लोगों को करारा जवाब दे दिया है जो उनकी फिटनेस पर सवाल उठा रहे थे. एक और क्रिकेट प्रेमी ने कहा कि शमी के रोजा तोड़ने पर फतवा जारी करने वालों पर अब देश की जनता फतवा जारी करेगी. असली देश प्रेम और धर्म प्रेम यही है, जब देश के लिए सब कुछ कुर्बान कर दिया जाए. रोहित ने आज साबित कर दिया कि वह भारत के सबसे बेहतरीन कप्तान हैं.
अनफिट नहीं रोहित शर्मा फुल फिट है
हाथों में गुलाल लिए जीत की खुशी में झूम उठे एक फैंस ने पहले तो जमकर नारा लगाया फिर कहा, इंडिया में चैंपियन ट्रॉफी आ गई भाई. आज ही होली और आज ही दिवाली है. रोहित शर्मा इज द बेस्ट कैप्टन. अनफिट नहीं रोहित शर्मा फुल फिट है. इंडिया के लिए बेस्ट कैप्टन है रोहित शर्मा. रोजा रखने के बावजूद भी जीत के जश्न में डूबे हुए एक क्रिकेट प्रेमी, शमी की जर्सी पहने अपनी जीत की खुशी बयां करते हुए बताया ‘प्लेयर ऑफ द मैच रोहित शर्मा, टर्निंग पॉइंट कुलदीप यादव, वरुण चक्रवती, मोहम्मद शमी, सबका कंट्रीब्यूशन है. आज रोहित शर्मा के लिए सबसे ज्यादा खुशी हुई. आज दिल से दुआ दी थी.
देश का मान सम्मान बढ़ा
कार के ऊपर चढ़ कर हाथों में फुलझड़ी छोड़ रहे एक फैंस ने कहा आज कहना नहीं खुशी मनाने का वक्त है. आज हम लोग होली और दिवाली साथ मना रहे हैं. आज विराट और रोहित का सपना पूरा हो गया. आज हम लोग पार्टी मनाएंगे और एंजॉय करेंगे. रोहित शर्मा की फोटो पर अबीर लगा रहे एक फैन ने कहा, होली और दिवाली आज सब एक ही दिन है. जीत की सबको बधाई. इससे गर्व की बात और क्या होगी हम हिन्दुस्तानियों के लिए. हैप्पी होली दिवाली. रोहित शर्मा के नेतृत्व में देश का मान सम्मान बढ़ा है. इससे बढ़कर खुशी की क्या बात हो सकती है. इंडियन टीम को बहुत-बहुत बधाई. दिल से बधाई.
रोहित जैसा कप्तान अब इंडिया को नहीं मिलेगा
एक मुस्लिम फैन ने कहा, जिस दिन पाकिस्तान को हराया था उसी दिन मैंने कह दिया था कि चैंपियन ट्रॉफी इंडिया ही जीतेगी. रमजान का पाक महीना चल रहा है. हमने आज सच्चे दिल से दुआ की थी कि इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी भारत ही आए. आज आ गई. चेहरे पर रोहित और विराट के नाम की पेंटिंग कराए एक फैन ने कहा, रोहित शर्मा की कप्तानी माइंड ब्लोइंग है. जीत की खुशी पर पूरे टीम को धन्यवाद. उसके जैसा कप्तान अब इंडिया को नहीं मिलेगा.
Patna,Patna,Bihar
March 10, 2025, 06:30 IST
रोहित है तो मुमकिन है…अनफिट नहीं फुल फिट, देश की जनता जारी करेगी फतवा