Last Updated:
IND vs NZ Final: न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बनाई है, अब फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड आईसीसी इवेंट्स में कमजोर र…और पढ़ें
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत फाइनल मैच खेलेगा. (AP)
हाइलाइट्स
- न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई.
- चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में अब न्यूजीलैंड का मुकाबला भारत से होगा.
- आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड कमजोर है.
नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को 50 रन से हराकर फाइनल का टिकट कटवा लिया है. अब कीवी टीम की भिड़ंत खिताबी मुकाबले में दुबई के ट्रैक पर भारत से होगी. आज के मुकाबले में जिस चीज का डर था, आखिर वही हो गया. भारतीय टीम और फैन्स यह चाह रहे थे कि लाहौर में खेले गए सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका की टीम बाजी मारे. ऐसा इसलिए क्योंकि साउथ अफ्रीका को फैन्स चोकर्स के रूप में भी जानते हैं. अहम मैचों में अक्सर यह टीम फंस जाती है. वहीं, जब बात न्यूजीलैंड की होती है तो टीम इंडिया के खिलाफ मिशेल सेंटनर एंड कंपनी बेहद घातक बन जाती है. ऐसा हम नहीं कर रहे हैं बल्कि रिकॉर्ड्स खुद इस बात की गवाही दे रहे हैं.
हाल फिलहाल की बात करें तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 का फाइनल मैच तो फैन्स को याद ही होगा. पहली बार टेस्ट फॉर्मेट में खेले गए क्रिकेट के इस वर्ल्ड कप के दौरान भारत की पार्टी को न्यूजीलैंड की टीम ने खराब कर दिया था. इससे पहले इंग्लैंड की सरजमीं पर खेला गया 2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच भी चीख-चीख के इस बात की गवाही दे रहा है कि न्यूजीलैंड की टीम कैसे नॉकआउट में भारत के खिलाफ और भी ज्यादा खतरनाक बन जाती है. साल 2000 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भी भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने थी. तब भी कीवियों ने भारत को इस नॉकआउट मुकाबले में मात दी थी.
वनडे में न्यूजीलैंड से बेहतर है भारत
यूं तो अगर वनडे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हेड टू हेड की बात करें तो इस मामले में रोहित शर्मा की टीम कीवियों से काफी आगे नजर आती है. दोनों टीमों के बीच अबतक 119 वनडे खेले गए, जिसमें से 61 में भारत और 50 मैचों में न्यूजीलैंड की टीम ने जीत दर्ज की. चिंता केवल इस बात की है कि आईसीसी इवेंट्स में आकर भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के आगे पता नहीं क्यों सांप सूंग जाता है. हालांकि इस मिथक को भारत की टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान तोड़ दिया था. तब रोहित एंड कंपनी ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में प्रवेश किया था.
रोहित एंड कंपनी को करना होगा कमाल
अब एक बार फिर रोहित शर्मा एंड कंपनी को अपनी इसी लय को 9 मार्च को होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी बरकरार रखना होगा. रोहित शर्मा की टीम ने एक साल पहले ही टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने इस खराब रिकॉर्ड को सुधारते हुए भारत को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भी जीत दर्ज करनी होगी.
March 05, 2025, 23:17 IST
अफ्रीका ने बढ़ाई टेंशन, रोहित को फाइनल में फूंक फूंक कर रखना होगा हर कदम