12.4 C
Munich
Wednesday, October 2, 2024

पहले सेमीफाइनल में रिजर्व डे, भारत के मैच में इसकी सुविधा नहीं, ऐसा क्यों?

Must read


नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप के समीफाइनल मुकाबले गुरुवार 27 जून को खेले जाएंगे. टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होना है जबकि दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम के सामने इंग्लैंड की टीम होगी. इस बार के आईसीसी टी20 विश्व कप के दोनों सेमीफाइनल के लिए नियम अलग अलग है. दरअसल पहले मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है जबकि दूसरे मुकाबले में यह सुविधा नहीं होगी.

सुपर 8 के मुकाबले खत्म हो चुके हैं और आईसीसी टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में चार टीमें खेलने के लिए तैयार हैं. भारत, अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड ने अंतिम चार में जगह बनाई है. पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका से खेलेगी जबकि दूसरे मुकाबले में भारत का सामना इंग्लैंड से होगा. 27 जून को ही दोनों मुकाबले खेले जाएंगे.

पहले मैच में रिजर्व डे

साउथ अफ्रीका और अफगानिस्‍तान के बीच होने वाले पहले सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है. मैच के दौरान अगर बारिश आई और ओवर कम करने के बाद भी मुकाबला पूरा नहीं खेला जा सका तो इसे रिजर्व डे पर खेला जाएगा. मैच को अगले दिन उसी जगह से शुरू किया जाएगा जहां पर रोका गया था. पहले दिन के खेल में 60 मिनट और रिजर्व दिन में 190 मिनट अतिरिक्त रखे गए हैं. अगर बारिश की वजह से मैच का नतीजा रिजर्व डे पर भी नहीं आया तो साउथ अफ्रीका टेबल टॉप करने की वजह से फाइनल में जगह बनाने में कामयाब होगी.

दूसरे मैच में रिजर्व डे नहीं

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाना है. पहले सेमीफाइनल की तरह इस मैच के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है. बारिश की खलल पड़ी तो मैच को पूरा कराए जाने के लिए 250 मिनट का अतिरिक्त समय होगा. अगर बारिश की वजह से मैच का नतीजा नहीं निकल पाया तो भारत टेबल टॉप करने की वजह से फाइनल में पहुंच जाएगी.

क्यों नहीं रखा गया रिजर्व डे

दरअसल भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले ही आईसीसी यह तय कर दिया था कि टीम इंडिया टेबल में किसी भी स्थान पर रहे लेकिन दूसरा सेमीफाइनल ही खेलेगी. इसके पीछे की वजह है भारत और मेजबान देश के समय का अंतर. भारत पहले स्थान पर रहे या दूसरे पहले से तय था कि वह दूसरा सेमीफाइनल ही खेलेगा. आईसीसी ने भारतीय दर्शकों को ध्यान में रखते हुए उसके सारे मैच भारत के समय के मुताबिक रात 8 बजे से रखे.

पहला सेमीफाइनल भारतीय समय के मुताबिक सुबह 6 बजे खेला जाना है जो दर्शकों के लिए फिट नहीं होता. भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल में अगर रिजर्व डे रखा गया होता और मैच 28 जून को लंबा खिंच जाता तो अगले दिन यानी 29 जून को वर्ल्ड कप फाइनल खेला जाना है. फाइनल में भारत या इंग्लैंड जो भी टीम पहुंचे उसे आराम का वक्त नहीं मिल पाता. इसी वजह से दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया.

Tags: Icc T20 world cup, India Vs England, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article