8.2 C
Munich
Monday, April 21, 2025

'चल यहां से बाहर निकल…' जब टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में घुसा दाउद इब्राहिम, खिलाड़ियों संग फिक्स करना चाहता था डील

Must read


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम की यूं तो आपने कई कहानियां सुनी होगी लेकिन, क्या कभी ये सुना है कि अंडर वर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम भी भारत के ड्रेसिंग रूम में पहुंच चुका है. जी हां, हम उसी दाउद इब्राहिम की बात कर रहे हैं जो भारत को मोस्ट आतंकी है. ऐसा 1986 में शारजाह में हुआ था जब टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ एस्ट्रल एशिया कप फाइनल खेलने के लिए वहां मौजूद थी. इसका खुलासा खुद पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने कुछ साल पहले किया था. वेंसगसर ने बताया था कि कैसे अचानक डॉन दाउद इब्राहिम ड्रेसिंग रूम में घुस आया था. और कपिल देव ने उसे देखते ही बाहर निकाला था.

टीम इंडिया में ‘कर्नल’ के नाम से मशहूर दिलीप वेंगसकर (Dilip Vengsarkar) ने बताया था कि दाउद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) ने ड्रेसिंग रूम में आकर खिलाड़ियों से एक डील फिक्स करना चाहता था. उसका कहना था कि अगर हम पाकिस्तान को शारजाह में खेले जा रहे टूर्नामेंट के फाइनल में हरा दें तो वो हम सभी को एक एक कार गिफ्ट में देगा. यह वाकया साल 1986 की है जब भारतीय टीम एस्ट्रल-  एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान से शारजाह में भिड़ने वाली थी. वेंगसरकर का कहना था कि दाउद इब्राहिम के साथ मशहूर एक्टर महमूद भी थी जिन्होंने दाउद को टीम इंडिया के खिलाड़ियों से एक बड़ा बिजनेस मैन कहकर उसका परिचय कराया था. हालांकि जब कपिल देव ने दाउद को देखा तो उन्होंने उसे जल्द बाहर निकाल दिया. वेंगसकर ने बताया था कि एक्टर महमूद हमारे ड्रेसिंग रूम में थे. जब महमूद के साथ दाउद भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में आया, तब कैप्टन कपिल देव प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाहर बिजी थी. यह वाकया फाइनल मैच से एक दिन पहले का था.

VIDEO: कोहली के बल्ले से किया कमाल, बांग्लादेशी बॉलर के खोले धागे, 1 ओवर में ठोके इतने छक्के

एलिस पेरी से लेकर स्मृति मंधाना तक… ये हैं दुनिया की सबसे अमीर 8 महिला क्रिकेटर, जानिए कितनी है नेट वर्थ

साल 2013 में दिलीप वेंगसरकर ने एक इवेंट में सुनाया ये किस्सा
साल 2013 में दिलीप वेंगसरकर ने जलगांव में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘ एक्टर महमूद ने दाउद का हमसे परिचय कराया. हम में से किसी ने उसे नहीं पहचाना. लेकिन मैंने उसकी कुछ तस्वीरें देखी हुई थी. महमूद ने कहा कि यह एक बड़े बिजनेसमैन हैं. महमूद ने कहा कि ये हमारे लिए प्राइज की घोषणा करना चाहते हैं. उसने कहा कि अगर हम कल पाकिस्तान को हरा देते हैं तो, वह हम सभी को एक एक कार देगा. उस समय हमारे मैनेजर जयंत लेले थे.’

दाउद की हमेशा से क्रिकेट में रूचि रही
दिलीप वेंगसरकर ने बताया कि जब कपिल देव प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद वापस लौटे तो उन्होंने दाउद को ड्रेसिंग रूम से भगाया. इसका जिक्र जयंत लेले ने भी अपनी किताब आई वाज देयर- मेमोरीज ऑफ ए क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेटर में किया है. फाइनल में जावेद मियांदाद ने चेतन शर्मा के आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर पाकिस्तान को यादगार जीत दिलाई थी. उसके बाद चेतन शर्मा भारत के लिए विलेन बन गए थे. दाउद की क्रिकेट में हमेशा रूचि रही है.

Tags: Dawood ibrahim, Dilip Vengsarkar, Kapil dev



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article