नई दिल्ली. भारतीय बैटर्स ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के सामने सरेंडर कर दिया. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही टीम इंडिया सिडनी में 185 रन पर ढेर हो गई. कोई शक नहीं कि हर भारतीय फैन इसके लिए बैटर्स को जिम्मेदार ठहरा रहा है. हालांकि, यह कम लोग ही पूछ रहे हैं कि जिस पिच पर टेनिस मैच खेलने लायक घास थी, उस पर कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहले बैटिंग का फैसला लिया.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा है. भारत इस मैच में अपने नियमित कप्तान रोहित शर्मा के बिना उतरा. जैसे ही पता चला कि रोहित इस मैच में नहीं खेल रहे हैं तो सारे दिग्गज कॉमेंटेटर उनकी तारीफ की पुल बांधने लगे. उन्हें निस्वार्थ क्रिकेटर बताने लगे. रोहित पुराण में यह बात पीछे छूट गई कि जिस पर पर बड़ी-बड़ी घास थी, उस पर भारत ने पहले बॉलिंग का फैसला क्यों किया. पिच रिपोर्ट में सुनील गावस्कर ने साफ कहा कि यहां जितनी घास है, उतनी पिछले चार मैचों में देखने को नहीं मिली. साफ कहा गया कि यह सिडनी की परंपरागत पिच नहीं है, जहां स्पिनरों को मदद होती है.
ब्रेट ली ने तो फॉक्स स्पोर्ट्स पर कॉमेंट्री करते हुए यह तक कह दिया कि वे इस पिच पर टेनिस खेलना पसंद करते. सुनील गावस्कर ने भी साफ कहा, ‘यदि हम पहले बॉलिंग करते और पिच का फायदा उठाकर ऑस्ट्रेलिया को 170 रन पर आउट करते तो उसका फायदा मिलता. भारत इसके बाद अगर दूसरे दिन बैटिंग करता तो उसे शायद कम घास वाली पिच मिलती. बहुत फर्क तो नहीं पड़ता तो लेकिन दूसरे दिन बैटिंग थोड़ी आसान हो जाती. हालांकि, दूसरे दिन भी गेंदबाजों के लिए मदद रहेगी.
FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 12:33 IST