0.6 C
Munich
Thursday, December 12, 2024

क्या टीम के लिए कुर्बानी देंगे रोहित शर्मा, kl से ओपन करवाकर खुद मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे, क्या कहते हैं दिग्गज

Must read



नई दिल्ली. भारतीय टीम पर्थ में इतिहास बनाकर एडिलेड टेस्ट की तैयारी में जुट गई है. एडिलेड टेस्ट से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर यह है कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा टीम से जुड़ गए हैं. रोहित के लौटने से ही टीम का सिरदर्द भी बढ़ गया है, जिसे अंग्रेजी में ‘गुड हेडेक’ कहा जाता है. यह सिरदर्द है टीम की ओपनिंग को लेकर. माना जा रहा है कि रोहित के लौटने से केएल राहुल का बैटिंग ऑर्डर फिर बदल सकता है, जिन्होंने पर्थ टेस्ट में ओपनिंग करते हुए 100 से ज्यादा रन बनाए थे.

रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान होने के साथ-साथ नियमित ओपनर भी हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से आउट ऑफ फॉर्म हैं. दूसरी ओर, केएल राहुल पर्थ टेस्ट में दोनों टीमों की ओर से एकमात्र बैटर रहे, जिन्होंने दोनों पारियों में गेंदबाजों को पसीने छुड़ाए. उन्होंने पहली पारी में 26 और दूसरी पारी में 76 रन बनाए. जिसने भी मैच नहीं देखा, वह ये आंकड़े देखते ही दूसरी पारी को ही बेहतर बताएगा. लेकिन जिसने भी मैच देखा वह जानता है कि जब पर्थ की पिच पहले दिन आग उगल रही थी, तब 26 रन बनाना भी आसान नहीं था.

WTC Final: दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका टेस्ट में ऐसा क्या हुआ कि ऑस्ट्रेलिया हुआ गदगद्, भारत का फाइनल का रास्ता भी होगा आसान

फॉर्म के आधार पर रोहित को ओपन नहीं करना चाहिए
संजय मांजरेकर का मानना है कि रोहित शर्मा को मौजूदा फॉर्म की वजह से ओपनिंग नहीं करनी चाहिए. टीम हित की बात करते हुए संजय मांजरेकर क्रिकइंफो के एक शो में कहते हैं, ‘केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल अगले टेस्ट में भारत की सबसे बेहतरीन जोड़ी हो सकती है. रोहित की फॉर्म अच्छी नहीं है. ऐसे में वे कह सकते हैं कि उन्हें ओपन करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह हमीं हैं कि जो रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को ड्रॉप कर सकते हैं और फॉर्म के आधार पर वॉशिंगटन सुंदर चुन सकते हैं.’

लेकिन कप्तान रोहित ऐसा नहीं करेंगे…
संजय मांजरेकर अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए यह भी कहते हैं कि रोहित शर्मा ओपनिंग से हटने की पहल शायद ही करें. मांजरेकर ने कहा, ‘यह काफी मुश्किल फैसला है, जिसे रोहित को ही लेना है. इतिहास सबूत है कि रोहित ने अपने पहले दो टेस्ट शतक छठे नंबर पर ही बनाए हैं.’ मांजरेकर इसी बातचीत में चेतेश्वर पुजारा की प्लेइंग इलेवन का जिक्र भी करते हैं. मांजरेकर कहते हैं कि एक अन्य विकल्प यह है, जो पुजारा ने सुझाया है कि केएल राहुल तीसरे नंबर पर बैटिंग करें और शुभमन गिल का बैटिंग ऑर्डर नीचे खिसका दिया जाए. संजय के मुताबिक सारा मामला यह है कि केएल राहुल की तकनीक और मौजूदा फॉर्म का टॉप-3 में ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाया जाए.

NZ vs ENG Test LIVE Streaming: न्यूजीलैंड बिगाड़ेगा भारत का खेल या इंग्लैंड देगा कीवी टीम को झटका, कब और कहां देखें Live Match

टॉप-3 में केएल के रहने से फायदा
संजय मांजरेकर कहते हैं कि भारत के सामने टॉप-3 की बैटिंग ही सबसे बड़ा चैलेंज है. रोहित शर्मा के लिए पिंक बॉल टेस्ट में नई गेंद का सामना करना आसान नहीं होगा. लेकिन भारतीय टीम रोहित की पोजीशन से छेड़छाड़ नहीं करेगी. वे ओपन करेंगे. लेकिन अब भारत के सामने दूसरा विकल्प आ गया है. भारत के पास इनफॉर्म केएल राहुल हैं. भारत को उनका सही इस्तेमाल करना होगा. राहुल चाहे तीसरे नंबर पर खेलें या पांचवें नंबर पर, लेकिन इतना तय है कि भारत के पास एक इनफॉर्म और कॉन्फीडेंट बैटर है.

छठे नंबर पर है रोहित का बेस्ट रिकॉर्ड
रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने छठे नंबर पर सबसे अधिक औसत के साथ रन बनाए हैं. रोहित ने छठे नंबर पर 16 मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 54.57 की औसत से 1037 रन है. पहले और दूसरे नंबर पर उनका औसत 43.78 और 44.21 है. रोहित ने पहले नंबर पर 18 मैच में 1226 रन और दूसरे नंबर पर 24 मैच में 1459 रन बनाए हैं. शतक की बात करें रोहित ने बतौर ओपनर 42 मैच में 9 शतक बनाए हैं. छठे नंबर पर उनके नाम 3 शतक है.

Tags: India vs Australia, KL Rahul, Rohit sharma, Sanjay Manjrekar, Team india



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article