नई दिल्ली. भारत के दिग्गज क्रिकेटर चेतश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरने की सलाह दी है. रोहित शर्मा पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में खेल पाए थे. भारत ने पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल को यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग जोड़ीदार बनाया था. यशस्वी ने दूसरी पारी में शतकीय पारी खेली जबकि राहुल ने अर्धशतक जड़ा था. पुजारा का कहना है कि एडिलेड में खेले जाने वाले डे नाइट टेस्ट में भी जायसवाल के साथ केएल राहुल को ओपनिंग के लिए भेजना चाहिए.
रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में पर्थ में पहले टेस्ट में राहुल ने मध्यक्रम की बजाय शीर्षक्रम पर बल्लेबाजी की थी. ऑस्ट्रेलिया के पिछले दो दौरों पर भारतीय बल्लेबाजी की रीढ रहे पुजारा का मानना है कि पहले टेस्ट में 295 रन से मिली जीत के बाद सलामी जोड़ी में बदलाव नहीं होना चाहिए. जायसवाल ने पहले टेस्ट में शतक जमाया जबकि राहुल ने 26 और 77 रन की पारियां खेली.
सदमें में क्रिकेट जगत… ओपनिंग में उतरा बैटिंग करने, सीने में उठा तेज दर्द, और बैटर की हो गई दर्दनाक मौत
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर XI प्रैक्टिस मैच: कब और कितने बजे शुरू होगा अभ्यास मैच, भारत में कहां देखें लाइव
पुजारा ने बल्लेबाजी क्रम में बदलान नहीं करने की मांग की
पुजारा ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘मुझे लगता है कि बल्लेबाजी क्रम में बदलाव नहीं होना चाहिए. केएल और यशस्वी पारी का आगाज करें और रोहित तीसरे, शुभमन पांचवें नंबर पर उतरें. अगर रोहित पारी की शुरूआत करना चाहते हैं तो केएल तीसरे नंबर पर उतरें. लेकिन उससे नीचे नहीं. मुझे लगता है कि उसे शीर्षक्रम में ही उतरना चाहिए क्योंकि यह उसकी शैली को रास आता है.’
शुभमन गिल डे नाइट टेस्ट खेल सकते हैं
अंगूठे के फ्रेक्चर के कारण पहले टेस्ट से बाहर रहे गिल छह दिसंबर से एडीलेड में होने वाला डे नाइट टेस्ट खेलेंगे. पुजारा ने कहा ,‘गिल को पांचवें नंबर पर उतरना चाहिए क्योंकि इससे उसे समय मिलेगा. दो विकेट जल्दी गिरने पर भी वह नई गेंद को बखूबी खेल सकता है. इसके बाद 25वें या 30वें ओवर में वह अपने शॉट्स खेल सकता है. तीन विकेट जल्दी गिरने पर वह आ सकता है और पुरानी गेंद के लिये ऋषभ पंत रहेगा. पंत को नई गेंद नहीं खेलनी पड़ेगी.’ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है.
Tags: Cheteshwar Pujara, IND vs AUS, KL Rahul, Rohit sharma, Yashasvi Jaiswal
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 14:35 IST