1.6 C
Munich
Thursday, February 13, 2025

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस से जुड़ा नाम, नहीं हो पाई शादी तो क्रिकेटर ने 3 औरतों को बनाया हमसफर

Must read


Last Updated:

Bollywood Love Story With Pakistani Cricketer: बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा और इमरान ने कभी भी मीडिया के सामने एक दूसरे का नाम नहीं लिया था. लेकिन इमरान ने इशारों इशारों में बहुत कुछ कहा था.

तस्वीर में नजर आ रही महिला इमरान खान की दूसरी बीवी है.

नई दिल्ली. कई क्रिकेटर्स और फिल्म स्टार्स की लव स्टोरी एक समय में पीक पर थी. कुछ ऐसे थे जो सिर्फ एक दूसरे को डेट ही कर सके लेकिन शादी नहीं कर सके. ऐसी ही स्टोरी कुछ पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की है. इमरान खान और रेखा की लव स्टोरी की बात हर कोई कर रहा था. इसपर इमरान ने कहा था कि वह कुछ समय तक रेखा के साथ रहे थे लेकिन बाद में दोनों अलग हुए.

80 के दशक के दौरान छपी में खबर के अनुसार इमरान खान ने कहा था कि कुछ समय के लिए रेखा उन्हें पसंद आई थी. दोनों ने डेट भी किया था लेकिन इसके बाद वह इन सब से आगे निकल गए. उन्होंने कहा था कि वह किसी फिल्म स्टार से शादी करने के बारे में नहीं सोच सकते हैं.”

IND vs ENG: ‘मैं जानना चाहता हूं कि रोहित भाई…’ कप्तान से क्या डिमांड कर रहे शुभमन गिल?

रेखा और इमरान ने कभी भी मीडिया के सामने एक दूसरे का नाम नहीं लिया था. लेकिन इंटरव्यू में इमरान ने इशारों इशारों में पूरी बात कह दी थी. रेखा ने कभी भी इमरान के बारे में कभी बात नहीं की थी. साल 1990 में रेखा ने मुकेश अग्रवाल से शादी कर ली थी. हालांकि, उसी साल मुकेश ने सुसाइड कर लिया था. मुकेश ने एक नोट छोड़ा था जिसमें लिखा था कि इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है.

बता दें कि इमरान खान ने रेखा को डेट करने के बाद 3 शादियां की. पहली शादी उन्होंने जेमिमाह गोल्डस्मिथ से 1995 में, 2014 में रेहम खान से और फिर तीसरी शादी 2018 में बुशरा बीबी से की थी. उन्होंने अपने करियर में 88 टेस्ट मैच खेले और 37.69 की औसत से 3807 रन बनाए, साथ ही उन्होंने 362 विकेट भी लिए. उन्होंने ने 175 वनडे में 33.41 की औसत से 3709 रन बनाए और इस फॉर्मेट में उनके नाम 182 विकेट थे. सबसे बड़ी उपलब्धि उनके लिए पाकिस्तान को साल 1992 का विश्व कप जिताना था.

homecricket

एक्ट्रेस से जुड़ा नाम, नहीं हो पाई शादी, क्रिकेटर ने 3 औरतों को बनाया हमसफर



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article