15.6 C
Munich
Sunday, May 5, 2024

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों को लेकर दिल्ली में अहम बैठक

Must read

नई दिल्ली

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव करवाने का समय आ गया है या नहीं इस बात पर जल्द फैसला हो सकता है। इस संदर्भ में नई दिल्ली स्थित निर्वाचन आयोग ने एक अहम बैठक बुलाई है। बैठक में निर्वाचन आयोग के सदस्य, जम्मू कश्मीर के लिए नियुक्त तीनों पर्यवेक्षक, राज्य के चीफ सेक्रेटरी सहित मुख्य अधिकारी भाग ले  रहे हैं।

वहीं यह भी कहा जा रहा है कि राजभवन ने सरकार से अपील की है कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों के लिए जून महीने का समय सही नहीं है। इसके लिए अमरनाथ यात्रा, रमजान महीना, पर्यटन आदि का हवाला दिया गया है। जम्मू कश्मीर में पीडीपी और भाजपा गठबंधन सरकार के टूटने के बाद से राष्ट्रपति शासन लागू है।

निर्वाचन आयोग ने जम्मू कश्मीर में चुनाव करवाने के लिए तीन पर्यवेक्षकों का एक दल भी राज्य में भेजा था। यह टीम अपनी रिपोर्ट आयोग को सौंप चुकी है। ऐसी अटकलें थीं कि आयोग संसदीय चुनावों के साथ ही विधानसभा चुनाव भी करवा सकता है पर अब इन अटकलों पर विराम लगता दिख रहा है। वहीं जम्मू कश्मीर की पार्टियां चाहती हैं कि विधानसभा चुनाव जल्द करवाए जाएं और इस संदर्भ में उमर से लेकर महबूबा तक अपनी रजामंदी दे चुके हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article