IMD Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर कड़ाके की ठंड से बेहाल हो चुका है। यहां घने कोहरे ने दिल्ली-एनसीआर को जकड़ रखा है। ट्रेन हो या हवाई सेवाएं दोनों ही इससे प्रभावित हुई हैं। साथ ही दिल्ली की रफ्तार में भी कमी देखने को मिल रही है। रविवार को इस सर्दी के मौसम का सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग की मानें तो सोमवार और मंगलवार को भी दिल्ली के मौसम में कुछ खास बदलाव नहीं होने जा रहा है। इस दौरान घने से बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में 14 जनवरी से 20 जनवरी तक घने कोहरे के साथ शीतलहर चलने की संभावना है।
बिहार का मौसम
उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में शीतलहर की मार देखने को मिल रही है। बिहार में भी शीतलहर की मार लोग झेल रहे हैं। वहीं कोहरे की मार भी लोगों को झेलना पड़ रहा है। गलन से बचने के लिए लोगों को आग का सहारा लेना पड़ रहा है। रविवार को बिहार के कई जिलों में कोल्ड डे रहा। साथ ही अधिकांश जिलों में घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग के मुताबिक 16 जनवरी को ठंड से लोगों को राहत मिल सकती है। साथ ही 17 और 18 जनवरी को प्रदेश के गया, जमुई, औरंगाबाद और नवादा में हल्की बारिश हो सकती है।
Latest India News