नई दिल्ली. भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलिया के फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज ट्रेविस हेड एडिलेड टेस्ट के दौरान आपस में उलझ गए थे. पिंक बॉल टेस्ट के दौरान हुई गर्मागर्म बहस के लिए खामियाजा इन दोनों ही खिलाड़ी को भुगतना पड़ सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक सिराज और हेड पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की तरफ से एक्शन लिए जाने की तैयारी है.
एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड को आउट करने के बाद आक्रामक तरीके से जश्न मनाया था. इसे देखकर हेड को गुस्सा आ गया और पवेलियन लौटते समय अपशब्दों का इस्तेमाल किया. यह घटना बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन की है. दोनों के बीच हुई बहस को लेकर काफी विवाद हो चुका है.
द डेली टेलीग्राफ के अनुसार, सिराज और हेड को अनुशासनात्मक सुनवाई का सामना करना पड़ेगा. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कहा कि उन्होंने मेजबानों की 10 विकेट की शानदार जीत के बाद सुलह कर ली थी. इस घटना के बाद मैच रेफरी से उन्हें कोई सजा नहीं मिलेगी लेकिन उन्हें जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट का सामना करना पड़ सकता है.
ट्रेविस हेड ने आउट होने के बाद अपशब्द कहे जो वीडियो में सबके नजर आ रहा था लेकिन उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिराज पर ही आरोप लगा दिया. उनका कहना था कि वह गेंद की तारीफ करते हुए सिराज की प्रशंसा कर रहे थे. भारतीय गेंदबाज सिराज का कहना है कि हेड झूठ फैला रहे हैं क्योंकि उनको जश्न को देखने के बाद अपशब्द कहा था.
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 14:25 IST