3.4 C
Munich
Saturday, March 15, 2025

गौतम गंभीर ने जो कहा वही किया…1 मैच नहीं खेल पाए ऋषभ पंत

Must read


Last Updated:

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. कोच गौतम गंभीर ने पहले ही केएल राहुल को प्रमुख विकेटकीपर के तौर पर मौका देने की बात कही थी. उनका कहना था…और पढ़ें

ऋषभ पंत को नहीं मिला एक भी चैंपियंस ट्रॉफी मैच खेलने का मौका

हाइलाइट्स

  • गंभीर ने राहुल को प्रमुख विकेटकीपर चुना.
  • पंत को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.
  • भारत ने 4 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई.

नई दिल्ली. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की उम्मीद लेकर पहुंचा टीम इंडिया का खूंखार बल्लेबाज बिना एक भी मैच खेले वापस लौटेगा. भारत ने लगातार 4 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को एक भी मुकाबले के प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई. कोच गौतम गंभीर ने टूर्नामेंट से पहले ही इस बात को साफ कर दिया था कि टीम के लिए विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद केएल राहुल ही होंगे.

भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी थी. इसमें दो विकेटकीपर बल्लेबाज को जगह दी गई थी. केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों पर भारत के लिए यह जिम्मेदारी निभाने का दारोमदार था. टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले इस बात के साफ संकेत मिल गए थे कि मुख्य कोच बतौर बल्लेबाज केएल राहुल पर ज्यादा भरोसा करते हैं. इस टूर्नामेंट के दौरान ऋषभ पंत की बारी नहीं आने वाली. हुआ भी ऐसा ही यह विस्फोटक खिलाड़ी टीम के साथी खिलाड़ियों को पानी पिलाता ही नजर आया.

गंभीर ने पहले ही दे दिए थे संकेत
भारत और इंग्लैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी. कोच गौतम गंभीर ने सीरीज के दौरान मीडिया से बात करते हुए यह साफ कर दिया था कि पंत को फिलहाल मौका नहीं मिलने वाला. उन्होंने कहा था कि केएल राहुल ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम के लिए अच्छा किया है. अगर किसी खिलाड़ी ने कुछ बुरा ही नहीं किया तो भले वो प्लेइंग इलेवन से बाहर क्यों होगा.

कैसा रहा केएल राहुल का प्रदर्शन
इस बार के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में केएल राहुल ने 5 मैच में से तीन में बल्लेबाजी की. इसमें उन्होंने 110 बॉल का सामना करते हुए 106 रन बनाए. नाबाद 42 रन उनकी सबसे बड़ी पारी रही. जिन तीन पारी में केएल राहुल ने बल्लेबाजी कि उसमें से सिर्फ 1 में आउट हुए.

homecricket

गौतम गंभीर ने जो कहा वही किया…1 मैच नहीं खेल पाए ऋषभ पंत



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article