4.6 C
Munich
Tuesday, March 11, 2025

केएल राहुल के विनिंग सिक्स का हीरो बना ये बैट, UP से है खास कनेक्शन, हर चौके-छक्के पर मना जश्न!

Must read


Last Updated:

ICC Champions Trophy: मेरठ के क्रिकेट बैट भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों में लोकप्रिय हैं. केएल राहुल ने एसजी कंपनी के बैट से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विनिंग सिक्स लगाया. मेरठ के बैट की गुणवत्ता और टिकाऊपन की प्रशंसा …और पढ़ें

X

सांकेतिक फोटो

हाइलाइट्स

  • केएल राहुल ने एसजी कंपनी के बैट से विनिंग सिक्स लगाया.
  • मेरठ के बैट भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों में लोकप्रिय हैं.
  • मेरठ के बैट की गुणवत्ता और टिकाऊपन की प्रशंसा होती है.

मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश का एक ऐसा शहर है, जहां बनने वाले क्रिकेट बैट न सिर्फ भारतीय बल्कि विदेशी खिलाड़ियों के बीच भी बेहद लोकप्रिय हैं. जी हैं हम बात कर रहे हैं मेरठ की. यहां के बैट अपनी बेहतरीन गुणवत्ता और शानदार स्ट्रोक खेलने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं, जो अन्य जगहों पर बने बैट की तुलना में अधिक टिकाऊ और प्रभावी साबित होते हैं.

इस बैट का नजारा ऑस्ट्रेलिया-भारत के सेमीफाइनल मुकाबले में देखने को मिला, जब केएल राहुल ने मेरठ की एसजी कंपनी के बैट से विनिंग सिक्स लगाकर ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. इस शानदार प्रदर्शन के बाद लोकल-18 की टीम ने मेरठ की स्पोर्ट्स मार्केट में व्यापारियों से बातचीत कर इस बैट के सफलता के पीछे की कहानी जानी.

फाइनल में भी मेरठ के बैट का दिखेगा दम
सूरजकुंड स्पोर्ट्स गुड्स मार्केट के अध्यक्ष अनुज कुमार सिंघल ने बताया कि सेमीफाइनल में भारतीय खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जो धुनाई की, उसमें मेरठ के बैट की भी अहम भूमिका रही. भारतीय टीम के करीब 90% खिलाड़ी मेरठ में बने बल्ले से ही खेलते हैं. उन्होंने बताया कि केएल राहुल ने एसजी कंपनी के बैट से 32 गेंदों पर दो छक्के और दो चौकों की मदद से 42 रन की शानदार नाबाद पारी खेली. इसी तरह, फाइनल मुकाबले में भी मेरठ के बैट की अहम भूमिका देखने को मिलेगी, जब भारतीय टीम न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा करेगी.

मेरठ के बैट पर गर्व कर रहे व्यापारी
स्पोर्ट्स व्यापारी दीपक तलवार ने लोकल-18 से बातचीत में कहा कि मेरठ में बने बैट पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान रखते हैं. जब खिलाड़ी इन बैट से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं, तो शहर के लोगों को गर्व महसूस होता है. उन्होंने कहा कि केएल राहुल का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विनिंग सिक्स इस बात का प्रमाण है कि मेरठ के बैट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अपना दबदबा बनाए हुए हैं.

पूरी दुनिया में बल्ले की धमक
देश की आजादी के बाद मेरठ में बैट बनाने का कारोबार शुरू हुआ था, जो आज वैश्विक स्तर पर एक बड़ी पहचान बना चुका है. हजारों लोग इस उद्योग से जुड़े हुए हैं और मेरठ की प्रतिष्ठित कंपनियों जैसे एसजी और एसएस के बैट न केवल भारतीय बल्कि विदेशी क्रिकेटरों द्वारा भी इस्तेमाल किए जाते हैं. गुणवत्ता और प्रदर्शन के मामले में मेरठ के बैट आज भी अव्वल माने जाते हैं और क्रिकेट के हर बड़े मंच पर अपनी खास पहचान बनाए हुए हैं.

homecricket

केएल राहुल के विनिंग सिक्स का हीरो बना ये बैट, UP से है खास कनेक्शन



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article