प्रयागराज/ लखनऊ समाचार : 69 हज़ार शिक्षक भर्ती मामले में अभ्यर्थियों को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने मामला एक्सपर्ट कमेटी को भेजने का फैसला किया है। ऐसे में इससे संबंधित अभ्यर्थियों के लिए ये बुरी खबर है। इस मामले की सुनवाई लखनऊ बेंच में हुई थी, लेकिन कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए भर्ती प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है। बताया जा रहा है कि यूजीसी के चेयरमैन को पत्र लिखकर सारे विवादित प्रश्नों पर एक्सपर्ट ओपिनियन लेने का कहा गया है।