Wild Basil Benefits: रामा और श्यामा तुलसी तो हिंदू धर्म को मानने वालों के घरों में होती ही हैं. लेकिन, 50 तरह की तुलसी और भी होती हैं, जो शुद्ध ऑक्सीजन देने का काम भी करती हैं. रामा श्यामा के अलावा तीसरी सबसे अधिक पाई जाने वाली तुलसी ‘जंगली तुलसी’ है. इसके पत्ते गहरे हरे रंग के साथ नीले भी होते हैं. इनमें औषधीय गुण कूट-कूट कर भरे होते हैं. आयुर्वेद में इसे कान दर्द के लिए रामबाण माना गया है. रिपोर्ट-गुलशन कश्यप
Source link
बहरापन के लिए के लिए कारगर है ये घरेलू नुस्खा, आसानी से ठीक होगा कान का दर्द

