18.5 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

क्या पेशाब में स्मेल आना किसी बीमारी का संकेत? यूरोलॉजिस्ट ने बताई हकीकत

Must read


Urine Odor Reason: हमारे शरीर में खाने-पीने से मिलने वाले पोषक तत्व मेटाबॉलाइज हो जाते हैं, जबकि बॉडी में बची गंदगी यूरिन और मल के जरिए बाहर निकल जाती है. शरीर को क्लीन करने में यूरिन अहम योगदान देती है. पेशाब के जरिए कई तरह की बीमारियों का पता भी लगाया जा सकता है. अगर किसी व्यक्ति की यूरिन का कलर बदल जाए या इससे स्मेल आने लगे, तब भी यह किसी न किसी परेशानी का संकेत हो सकता है. कई बार लोगों को यूरिन में स्मेल आती है, जबकि कई बार स्मेल नहीं आती है. गर्मियों में स्मेल की समस्या कॉमन हो जाती है. आखिर इसकी क्या वजह होती है?

नई दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. अमरेंद्र पाठक ने News18 को बताया कि हमारी यूरिन के जरिए शरीर से कई वेस्ट प्रोडक्ट बाहर निकलते हैं. इनमें यूरिया, क्रिएटिनिन, फॉस्फेट और कुछ एसिड होते हैं. यूरिन में एक पीले कलर का पिगमेंट भी निकलता है. एक दिन में लोगों की बॉडी से 1-1.5 लीटर यूरिन निकलना चाहिए. जब ऐसा होता है, तब आमतौर पर पेशाब में स्मेल नहीं आती है या बेहद कम स्मेल आती है. जब किसी व्यक्ति के शरीर में पानी की कमी हो जाए या दिनभर में 500-600 ml पेशाब ही आए, तब यूरिन कंसंट्रेट हो जाती है. इससे यूरिन पीला व गाढ़ा हो जाता है और उसमें तेज स्मेल आने लगती है. अक्सर यूरिन में स्मेल डिहाइड्रेशन का संकेत देती है.

डॉक्टर अमरेंद्र पाठक ने बताया कि कई बार दवाएं लेने की वजह से यूरिन पीला हो जाता है और उसमें स्मेल आने लगती है. दरअसल हमारे शरीर से दवाएं मेटाबॉलाइज होकर यूरिन या मल के रास्ते बाहर निकलती हैं. दवाओं के केमिकल्स की वजह से यूरिन का रंग बदल जाता है और स्मेल आने लगती है. यूरिन इंफेक्शन और टीबी की दवाएं लेने की वजह से अक्सर ऐसा देखने को मिलता है. इसके अलावा गंदे टॉयलेट में यूरिनेशन करने से भी बदबू आ सकती है. हालांकि यूरिन में स्मेल आना सीधेतौर पर किसी बीमारी का संकेत नहीं होता है. अगर किसी को यह समस्या लंबे समय तक रहे, तो डॉक्टर से मिलकर जांच करानी चाहिए. जांच के बाद ही इसकी वजह पता लग सकेगी.

एक्सपर्ट की मानें तो जिन लोगों को डायबिटीज की बीमारी होती है, उनकी पेशाब में शुगर आने लगती है. अगर यूरिन में मीठी स्मेल आने लगे, तो यह डायबिटीज का संकेत हो सकता है, लेकिन ऐसा उन लोगों में ही होता है, जिनका ब्लड शुगर हद से ज्यादा हो. यूरिन में यह स्मेल कीटोन्स की वजह से आने लगती है. डॉक्टर की मानें तो गर्मियों में अधिकतर लोगों को पीले रंग का यूरिन आने लगता है, जो शरीर में पानी की कमी का संकेत होता है. प्रतिदिन 3-4 लीटर पानी पीने से लोगों की यह समस्या दूर हो सकती है और यूरिन का रंग नॉर्मल हो सकता है. अगर परेशान दूर न हो, तो डॉक्टर से मिलकर कंसल्ट करना चाहिए.

यह भी पढ़ें- हर वक्त आपकी नाक पर चढ़ा रहता है गुस्सा, वैज्ञानिकों ने बताई बड़ी वजह, यह सप्लीमेंट दिलाएगा छुटकारा !

यह भी पढ़ें- घोड़े जैसी ताकत, पहलवान सी बॉडी और बिजली जैसे करंट के लिए खाएं यह हरी चीज ! शरीर बनेगा ‘चट्टान’

Tags: Health, Lifestyle, Trending news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article