12.4 C
Munich
Thursday, March 20, 2025

कियारा आडवाणी के चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो, जानें क्‍यों गर्भावस्‍था के 9 महीनों में त्वचा और बाल चमक जाते हैं

Must read


Last Updated:

अक्सर आपने अपने आसपास सुना होगा कि जो महिला प्रेग्नेंट होती है, उसके चेहरे पर निखार आ जाता है. इसे प्रेग्नेंसी ग्लो कहते हैं. कुछ लोग इस वजह से चेहरा देखकर ही पहचान लेते हैं कि महिला गर्भवती है. क्या वाकई में प…और पढ़ें

प्रेग्नेंसी में प्रोजेस्टेरोन हार्मोन की वजह से स्किन हाइड्रेटेड रहती है (Image-Instagram)

What is pregnancy glow: इन दिनों बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की खूब चर्चा है. दरअसल वह प्रेग्नेंट हैं और उनके प्रेग्नेंसी ग्लो की बातचीत हो रही है. केवल कियारा ही नहीं, इससे पहले दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट के प्रेग्नेंसी ग्लो पर भी खूब खबरें चलीं. आमतौर पर जो महिलाएं गर्भवती होती हैं, उनके बारे में यही कहा जाता है कि उनका चेहरा चमक गया है. क्या सच में इस दौरान चेहरे पर ग्लो आने लगता है?

प्रेग्नेंसी ग्लो क्या है
दिल्ली के साईं क्लिनिक में गायनोलॉजिस्ट डॉ.संगीता भार्गव कहती हैं कि प्रेग्नेंसी के दौरान स्किन फ्लॉलेस और गाल गुलाबी हो सकते हैं जिससे चेहरे पर चमक अलग ही दिखती है. लेकिन ऐसा हर किसी के साथ हो जरूरी नहीं है. प्रेग्नेंसी ग्लो के दो कारण होते हैं. दरअसल इस दौरान महिला की ब्लड वॉल्यूम 50% तक बढ़ जाती है जिससे बच्चे तक पर्याप्त मात्रा में खून पहुंच सके. जब खून की नसें चौड़ी होती हैं तो गाल गुलाबी होने लगते हैं. वहीं इस दौरान हॉर्मोन्स का लेवल हद से ज्यादा होता है. इससे स्किन पर ज्यादा तेल निकलने लगता है जिससे चेहरे पर शाइन आने लगती है. हालांकि अगर ऑयल ज्यादा निकलें तो यह प्रेग्नेंसी में एक्ने का कारण भी बन सकता है. 

महिला रहती है खुश
मां बनना हर महिला का सपना होता है, ऐसे में जब वह मां बनती है तो इमोशनली उस बच्चे से जुड़ जाती है और खुश रहने लगती है. जब कोई भी व्यक्ति खुश रहता है तो बॉडी में स्ट्रेस हार्मोन्स का लेवल हमेशा कम रहता है और हैप्पी हार्मोन्स बढ़ जाते हैं. जो इंसान खुश रहता है, उसकी स्किन हमेशा ग्लो करती है. प्रेग्नेंसी में भी ऐसा होता है. इसलिए कई महिलाएं इस सफर को खूब एंजॉय करती हैं. 

कब आता है ग्लो
भारत समेत दुनियाभर में लोग प्रेग्नेंसी ग्लो को बच्चे के जेंडर से जोड़कर देखते हैं. कई लोग मानते हैं कि अगर गर्भ में लड़का है तो चेहरे पर चमक आएगी और लड़की है तो चेहरा डल होगा. लेकिन इसमें हकीकत नहीं है. क्लीवलैंड क्लिनिक की रिसर्च के अनुसार प्रेग्नेंसी में ऐसे कोई फिजिकल बदलाव नहीं होते जिन्हें देखकर बच्चे के जेंडर के बारे में बताया जा सके. प्रेग्नेंसी में कुछ महिलाओं का चेहरा पहले ट्राइमेस्टर यानी पहली तिमाही में तो कुछ का दूसरी तिमारी में निखर जाता है लेकिन जब बच्चा हो जाता है तो स्किन पहले की तरह दिखने लगती हैं क्योंकि हार्मोन्स स्टेबल हो जाते हैं.  

बाल और नाखून बनते हैं चमकदार
प्रेग्नेंसी में केवल चेहरा ही नहीं चमकता बल्कि नाखून भी मजबूत होते हैं. दरअसल हॉर्मोन्स के बढ़ते स्तर के चलते जब स्किन से ऑयल का प्रोडक्शन ज्यादा होता है तो नाखून तेजी से बढ़ते हैं और मजबूत होते हैं. लेकिन कुछ महिलाओं में इसका उल्टा असर देखने को मिलता है. उनके नाखून सॉफ्ट हो जाते हैं और जल्दी टूटते हैं. वहीं इस दौरान गर्भवती महिला के बाल भी शाइनी हो जाते हैं और वह तेजी से भी लंबे-घने होते हैं.  

homelifestyle

कियारा के चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो, क्या ऐसा हर महिला के साथ होता है?



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article