1.1 C
Munich
Saturday, May 10, 2025

डैंड्रफ की समस्या से हैं परेशान, तो सिर मुंडवाने के बाद कर लें यह घरेलू उपाय, चुटकियों में हो जाएगा समाधान

Must read


Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

आजकल रूसी यानी डैंडफ की समस्या आम है, लेकिन अगर आपको इस समस्या से हमेशा से लिए छुटकारा चाहिए तो आप सरसों की खरी का इस्तेमाल कर सकते हैं.

X

सरसों की खरी 

हाइलाइट्स

  • सरसों की खरी से डैंड्रफ दूर करें.
  • खरी को पानी में भिगोकर सिर पर लगाएं.
  • सिर मुंडवाने के बाद खरी का उपयोग करें.

सर्दी का मौसम चल रहा है ऐसे में अक्सर यह देखने को मिलता है कि हमारे सिर के बालों में रूसी अधिक मात्रा में हो जाती है. अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में हम आपको बताएंगे जिसके इस्तेमाल से सिर के बालों की रूसी कुछ ही मिनट में चली जाएगी और भविष्य में रूसी आने की संभावना कम रहेगी. तो आईए जानते हैं क्या है यह घरेलू नुस्खा..

खरी लगाने से होगा फायदा

लोकल 18 से बातचीत के दौरान लाभार्थी बजरंग बहादुर सिंह ने बताया कि सरसों की पेराई के बाद उसमें जो खरी (सरसों का ठोस) निकलती है, उसको सिर पर दो-तीन बार दिन में रगड़ने से रूसी अपने आप गायब हो जाती है. यदि आप इसे सिर मुंडवाने के बाद लगवा लेते हैं, तब संभावना यह रहती है कि भविष्य में भी बालों में रूसी ना पैदा हो.

कैसे करें इस्तेमाल 

सरसों की पेराई के बाद निकलने वाला इसका ठोस पदार्थ जिसे खरी कहा जाता है. इसका प्रयोग करने से पहले लगभग 45 मिनट पहले खरी को पानी में भिगो देना चाहिए. उसके बाद जब पूरी तरह से खरी मुलायम हो जाए तब इसे सिर में लगा लेना चाहिए और इसे लगभग 40 मिनट तक लगाए रखें. इसके बाद साफ पानी से सिर की धुलाई कर दें, लेकिन ध्यान रहे कि खरी लगाने के बाद हाथों से सिर को धीरे-धीरे रगड़ें, ताकि इस खरी में लिपटकर रूसी बाहर निकल जाए.

क्या होती है खरी और कहां किया जाता है प्रयोग 

दरअसल, खरी में कई औषधीय और पौष्टिक गुण विद्यमान होते हैं. खरी उसे कहते हैं जब सरसों की पेराई करने के बाद तेल अलग कर लिया जाए और इसका ठोस पदार्थ अलग कर लिया जाए. तरल पदार्थ को सरसों का तेल कहा जाता है और ठोस पदार्थ को खरी कहा जाता है. खरी का प्रयोग बालों में रूसी हटाने के साथ-साथ पशुओं को चारे के रूप में भी किया जाता है.

homelifestyle

डैंड्रफ की समस्या से हैं परेशान, तो सिर मुंडवाने के बाद कर लें यह घरेलू उपाय

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article