Last Updated:
विशाल ददलानी का एक्सीडेंट हुआ, कॉन्सर्ट पोस्टपोन करना पड़ा है. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर जानकारी दी. जिसके बाद फैंस चिंतित हो गए और जल्द ठीक होने की कामना.
विशाल ददलानी का हुआ एक्सीडेंट (फोटो साभार: Insta@vishaldadlani)
मशहूर म्यूजिक कंपोजर, सिंगर और रियलिटी शो के जज के तौर पर नजर आने वाले विशाल ददलानी का एक्सीडेंट हो गया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक हादसा हो गया है और इस वजह से उनका कॉन्सर्ट भी पोस्टपोन हो गया. ये खबर सुनते ही उनके तमाम फैंस भी शॉक्ड रह गये.
विशाल ददलानी ने सोशल मीडिया एक स्टोरी पोस्ट की. उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा बुरी किस्मत. ये पोस्ट देखने के बाद हर कोई हक्का बक्का रह गया कि आखिर उन्हें क्या हो गया है. हालांकि अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि आखिर विशाल ददलानी का एक्सीडेंट कैसे हुआ और कब हुआ.