14.2 C
Munich
Sunday, March 23, 2025

विक्की-अक्षय खन्ना ही नहीं, 'छावा' में विनीत कुमार सिंह का भी दमदार रोल, पहले पोस्टर में दिखा रौद्र रूप

Must read


Last Updated:

Vineet Kumar Singh Chhaava: विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘छावा’ में एक और बड़ा हीरो है. फिल्म रिलीज से पहले इस हीरो ने अपने किरदार का खुलासा किया है. इस हीरो ने फिल्म में कवि कलश का किरदा…और पढ़ें

विनीत कुमार सिंह ‘छावा’ में कवि कलश के किरदार में हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @vineet_ksofficial)

मुंबई. विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना स्टारर छावा बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. ‘छावा’ में विक्की और अक्षय की परफॉर्मेंस की भी तारीफें हो रही हैं. लेकिन फिल्म में एक और हिडेन जेम है. इसका न तो अभी तक नाम आया था और न ही रिलीज से पहले कोई चर्चा. कुछ घंटों पहले ही इस एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फिल्म से एक पोस्टर शेयर कर चौंका दिया. इस एक्टर ने फिल्म कवि कलश का किरदार निभाया है. क्लाइमैक्स में विक्की कौशल के साथ मिलकर औरंगजेब संग मिलकर लोहा लिया. यह एक्टर कोई और नहीं बल्कि ‘मुक्काबाज’ फेम विनीत कुमार सिंह हैं.

‘छावा’ में विनीत कुमार सिंह ने कवि कलश के किरदार में अपने बेहतरीन अदाकारी से जान डाल दी है. वह कवि और वॉरियर, दोनों के किरदार में हैं. कवि कलश छत्रपति संभाजी महाराज के पक्के दोस्त हैं. क्लाइमैक्स में दोनों की जुगलबंदी मुगल सेना से लोहा देती लेती हुई दिखती हैं. कवि कलश, उत्तर भारतीय हैं, लेकिन मराठा साम्राज्य और अपने मित्र छत्रपति संभाजी महाराज के प्रति हर परिस्थिति में निष्ठावान रहते हैं.

Vineet Kumar Singh post

विनीत कुमार का पोस्ट. फोटो साभारः (इंस्टाग्राम @vineet_ksofficial)

विनीत कुमार सिंह की हो रही तारीफें

‘छावा’ में विनीत कुमार सिंह का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली है. जब वह कविताएं पढ़ते हैं, तो उनके चेहरे पर सौम्यता और मुस्कान झलकती है, लेकिन वीर रस की कविताओं के दौरान उनकी आवाज में गर्जना और चेहरे पर जबरदस्त रौद्रता नजर आती है. कवि कलश के इस किरदार में विनीत पूरी तरह जान डाल दी है और यह उनके करियर की एक यादगार भूमिका बन सकती है.

Vineet Kumar Singh

विनीत अब ‘सुपरबॉय ऑफ मालेगांव’ में दिखेंगे. (इंस्टाग्राम @vineet_ksofficial)

विनीत कुमार सिंह की फिल्में

विनीत पहले बार इस तरह की हिस्टोरिक फिल्म की है. इससे पहले वो ‘मुक्काबाज’, वेब सीरीज ‘रंगबाज’ ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘अग्ली’ और ‘बॉम्बे टॉकीज’ जैसी फिल्मों में लीड और अहम रोल निभा चुके हैं. विनीत पिछले 18 साल इंडस्ट्री में हैं. उन्हें ‘मुक्काबाज’ से पहचान मिली है. अब छावा में उनकी दमदार अदाकारी देखने को मिल रही है.

homeentertainment

विक्की-अक्षय खन्ना ही नहीं, ‘छावा’ में इस रोल में विनीत कुमार सिंह



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article