11.9 C
Munich
Monday, March 10, 2025

आंखों से हैं परेशान, तो करें इस पेड़ से बने काजल का इस्तेमाल, मिलता है जबरदस्त फायदा! जानें कैसे बनेगा?

Must read


Last Updated:

Home Remedies for Eyes: भृंगराज, जिसे भंगरैया भी कहते हैं, औषधीय गुणों से भरपूर पौधा है. इसका काजल आंखों के लिए फायदेमंद होता है. यह बालों, त्वचा, लिवर और पाचन के लिए भी उपयोगी है. जानिए क्या कहते हैं इसके बारे…और पढ़ें

भृंगराज

हाइलाइट्स

  • भृंगराज का काजल आंखों के लिए फायदेमंद है.
  • भृंगराज बालों, त्वचा और लिवर के लिए भी उपयोगी है.
  • उपयोग से पहले आयुर्वेदिक चिकित्सक से सलाह लें.

भागलपुर:- भृंगराज का नाम आपने सुना होगा. इसे बोलचाल की भाषा मे भंगरैया भी कहते हैं. ये आपको कहीं भी जंगलों में पड़े मिल जाएंगे. लोग इसे बेकार का पौधा समझ कर इसे तोड़ कर फेंक भी देते हैं. लेकिन यह एक छोटा सा पौधा कितना उपयोगी है, इसका अंदाजा भी आप नहीं लगा सकते हैं. यह पौधा औषधीय गुणों से भरपूर है. आंखों के अलावा कई रोगों में ये फायदेमंद होता है. कई आयुर्वेद के किताबों में इसके बारे में उल्लेख करते हुए बताया गया है. इस पौधे का हर भाग औषधीय गुणों से भरपूर है. आइए जानते हैं किन किन चीजों में होता है इसका इस्तेमाल

आंखों के कई रोगों से बचाता है इससे बना काजल
इसको लेकर आयुर्वेद के जानकार संजय सहाय बताते हैं, कि भंगरैया (भृंगराज) को सभी लोग जानते होंगे. आपने अपनी दादी या मां को घर मे काजल तैयार करते देखा होगा, जो बच्चों के आंखों में लगाया जाता है. दरअसल इस पत्ते के काजल को लगाने के कई फायदे हैं. उन्होंने बताया कि इसका काजल बच्चे की आंख को सुंदर बनाता है, ये आंखों में सूजन से राहत दिलाता है. और कई प्रकार के संक्रमण से राहत दिलाता है. वे आगे कहते हैं, कि बचपन में आपको भी लगता होगा कि मां ये किस चीज का काजल लगा देती है, लेकिन ये आंखों को कई दिक्कतों से बचाता है. इसमें इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. इसके साथ- साथ कई तरह के रोग से राहत दिलाता है.

इसके और भी कई हैं फायदे
अक्सर गांव में महिलाएं इसका उपयोग अपने बालों को सुरक्षित रखने में करती है. आपको बता दें इसके अलावा और भी फायदे हैं, जिनमें यह पेट को ठंडा करता है. वहीं, त्वचा को आकर्षक बनाता है. बबासीर जैसे बीमारी से राहत दिलाता है. लिवर की समस्या से भी बचाव करता है. तनाव को दूर करता है. पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है. ऐसे में यह छोटी सी पत्ती आपके कई काम में आने वाली चीजे है. लेकिन इसके उपयोग के पूर्व आयुर्वेद के चिकित्सकों से सलाह जरूर लें. इसके उपयोग से पहले सावधानी जरूरी है, इसलिए बिना डॉक्टर सलाह के आप इसका उपयोग न करें.

homelifestyle

आंखों से हैं परेशान, तो करें इस काजल का इस्तेमाल, मिलता है जबरदस्त फायदा!

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article