Lip Care Tips: ठंड का मौसम है, वहीं शादी सीजन भी चल रहा है. इस दौरान दूल्हा और दुल्हन मुख्य आकर्षण होते है. वहीं हर कोई चाहता है की इस सीजन में चेहरे की चमक बढ़ जाए.आपके चेहरे के निखार के साथ होठों को चमकना बेहद जरूरी है, क्योंकि ये आपके चेहरे को अलग सा लुक देता है.अगर आपके होठ काले हो गए हैं या ठंड के दिनों में फटने की समस्या आ रही है.तो ये रिपोर्ट आपके लिए खास हो सकता है.
दरअसल, ठंड के दिनों में चेहरे के साथ होठों के लिए भी समस्या बढ़ जाती है.ऐसे में आपको चेहरे के साथ होठ का भी ख्याल रखना पड़ता है. इस दौरान होठ फटने, बेजान होने और रूखा सूखा होने लगती है, जिससे बचाने के लिए आप घरेलू नुस्खे आजमा सकते है.कई बार होठ फटने से खून भी निकलने लगता है, जो की बड़ा समस्या हो सकता है.
ब्यूटी एक्सपर्ट रिजवाना परवीन ने बताया की ठंड के दिनों में होठ का केयर करना बेहद जरूरी है. इसके लिए आप कुछ घरेलू उपाय आजमा सकते है.चेहरे पर स्कर्ब करने के लिए तो आप ब्यूटी पार्लर जाते हीं है.मगर होठों का स्क्रब आप घर पर भी कर सकते है.
चीनी और शहद से पेस्ट करें तैयार
इसके लिए सबसे पहले आपको चीनी को लेना है. इसे मिक्सी में ग्लाइंड कर लें. इसके बाद एक चम्मच शहद को मिला लें. इस मिश्रण से अपने होठों का पांच से दस मिनट तक स्क्रब करें. इसके बाद शहद को अपने होठों पर लगाकर 10 मिनट तक छोड़ दें. इससे एक दिन बीच करके करें.आप हफ्ते भर में देखेंगे की आपका होठ खूबसूरत दिखने लगेगा.
बिट का भी कर सकते है इस्तेमाल
उन्होंने कहा की आपके घर में बिट जरूर होगा.अगर नहीं तो बाजार से बिट खरीद कर लें आए. इसके बाद इसका पेस्ट तैयार कर लें, जिसे अपने होठ लगा सकते है.इसके साथ इसमें शहद को मिला लें और इसे अपने होठों पर लगा लें.दस मिनट के बाद इसे धो लें. इससे आपके होठ पिंक दिखने लगेंगे.
होठों में चमक के लिए अपनाएं नुस्खे
आगे बताया की अगर आप अपने होठ में चमक लाना चाहते है.आपको होठ रूखा सूखा दिख रहा है.तो ऐसे में आप रात में सोने से पहले नाभी में सरसो का तेल लगाकर सोए.इससे आपके होठ चमकने लगेंगे.ये नुस्खा आप ठंड के दिनों में रोजाना जरूर करे. ये बेहद फायदेमंद होता है.
Editer- Anuj Singh
Tags: Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Palamu news
FIRST PUBLISHED : November 23, 2024, 10:19 IST