5.5 C
Munich
Friday, March 14, 2025

Digital Health System: उदयपुर के अस्पताल में लंबी कतारों से मिलेगी मुक्ति, QR कोड से चलेगी ओपीडी जांच, बदलेगी स्वास्थ्य व्यवस्था

Must read


Last Updated:

Digital Health System: महाराणा भूपाल चिकित्सालय के उप अधीक्षक डॉ. संजीव टांक ने बताया कि मरीजों और उनके परिजनों को QR कोड तकनीक के उपयोग की जानकारी दी जा रही है. हमने सुनिश्चित किया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस प्रणाली को समझें…और पढ़ें

X

 एम बी हॉस्पिटल

उदयपुर. शहर के प्रमुख चिकित्सालय, महाराणा भूपाल चिकित्सालय, में मरीजों की सुविधा और प्रक्रियाओं को सरल बनाने के लिए अब जगह-जगह पर QR कोड लगाए गए हैं.इन कोड्स की मदद से मरीज खुद अपनी ओपीडी पर्ची तैयार कर सकते हैं और डॉक्टर को दिखा सकते हैं.यह तकनीक अस्पताल में लगने वाली लंबी कतारों को कम करने और मरीजों को बेहतर अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से लागू की गई है.

स्कैन कर करें पंजीकरण, बनाएं ओपीडी पर्ची
इस चिकित्सालय में प्रतिदिन लगभग 6,000 से अधिक मरीज विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए आते हैं. बढ़ती भीड़ और व्यवस्थागत चुनौतियों के मद्देनज़र, अस्पताल प्रशासन ने QR कोड आधारित सेवा की शुरुआत की है. मरीज अपने स्मार्टफोन से इन कोड्स को स्कैन कर पंजीकरण, ओपीडी पर्ची बनाने और अन्य प्रक्रियाओं को बिना किसी मदद के पूरा कर सकते हैं.

कोड्स के जरिए करें ऑनलाइन शिकायत दर्ज
मरीज केवल पर्ची बनाना ही नहीं, बल्कि अस्पताल की सुविधाओं से संबंधित अपनी समस्याओं या शिकायतें भी इन कोड्स के जरिए ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं. इस डिजिटल प्रणाली से अस्पताल प्रशासन को मरीजों की शिकायतों पर तेजी से कार्य करने में मदद मिलेगी.

कतारों में खड़े होने की परेशानी से मिलेगी निजात
महाराणा भूपाल चिकित्सालय के उप अधीक्षक डॉ. संजीव टांक ने बताया कि इस पहल के तहत मरीजों और उनके परिजनों को QR कोड तकनीक के उपयोग की जानकारी दी जा रही है. ‘हमने सुनिश्चित किया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस प्रणाली को समझें और इसका उपयोग करें, जिससे मरीजों को लंबी कतारों में खड़े होने की परेशानी से निजात मिल सके.’ उन्होंने कहा कि इस तकनीक के माध्यम से मरीजों की सुविधाओं में बढ़ोतरी और अस्पताल की प्रक्रियाओं को अधिक प्रभावी बनाने का प्रयास किया जा रहा है. यह कदम न केवल समय की बचत करेगा, बल्कि मरीजों और अस्पताल प्रशासन के बीच संपर्क को भी बेहतर बनाएगा.

homelifestyle

अस्पताल में लंबी कतारों से मिलेगी मुक्ति, QR कोड से चलेगी ओपीडी की जांच



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article