Social Media Chroming Trend: बच्चों और यंग एज के लोगों पर सोशल मीडिया का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन दिख रहा है और लोगों पर सोशल मीडिया की दीवानगी छाई हुई है. समय-समय पर सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब ट्रेंड भी चलते रहते हैं, जिन्हें बड़ी संख्या में लोग फॉलो करते हैं. इग्लैंड में सोशल मीडिया के चक्कर में एक 12 साल का लड़का डियोडेरेंट (Deodorant) की एक केन इनहेल कर गया, जिसके बाद उसे कार्डियक अरेस्ट आ गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह फिलहाल अस्पताल में कोमा में है.
डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड के डॉनकेस्टर में रहने वाला 12 साल का लड़का सोशल मीडिया पर चल रहे क्रोमिंग ट्रेंड को फॉलो करने के लिए डियोडेरेंट (एंटी-पर्सपिरेंट) की एक पूरी केन इनहेल कर गया. इसके बाद उसकी मां ने उसे फर्श पर गिरा हुआ देखा. तुरंत सीपीआर देने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने बताया कि उसे दौरे पड़े और इसके बाद कार्डियक अरेस्ट आया है. क्रोमिंग एक तरह के नशे की लत है, जिसमें लोग पेट्रोल, नेल पॉलिश रिमूवर, हेयरस्प्रे, ग्लू और इससे निकलने वाले जहरीले धुएं को इनहेल करते हैं.
इस मामले पर क्या कहते हैं कार्डियोलॉजिस्ट?
नई दिल्ली के MASSH सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के नॉन-इन्वेसिव कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. रजनीकांत शास्त्री ने News18 को बताया कि जब कोई व्यक्ति पेट्रोल, ग्लू, डियोडेरेंट, कोकीन और अन्य ड्रग्स को इनहेल करते हैं, तब हार्ट रेट तेजी से बढ़ जाता है और इससे हार्ट में इर्रेगुलर रिदम आ जाती है. इसे हार्ट एरिदमिया कहा जाता है और इससे कार्डियक अरेस्ट हो सकता है. अगर बहुत ज्यादा मात्रा में ये चीजें इनहेल की जाएं, तो कार्डियक अरेस्ट ही नहीं, बल्कि लंग्स खराब हो सकते हैं. इन चीजों को इनहेल करना हार्ट और लंग्स के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है.
डॉक्टर शास्त्री ने बताया कि आजकल कम उम्र में बच्चे ग्लू स्निफिंग, पेट्रोल स्निफिंग, डियोडेरेंट स्निफिंग और ड्रग एडिक्शन का शिकार हो रहे हैं. ये चीजें इनहेल करना कम उम्र में बेहद खतरनाक हैं. जब ये चीजें इनहेल करने पर फेफड़ों में चली जाती हैं, तब सांस लेना मुश्किल हो जाता है. जब ये चीजें ब्लड में चली जाती हैं, तब ये हार्ट को बुरी तरह प्रभावित करती हैं. इन चीजों से हार्ट और लंग्स के अलावा नर्वस सिस्टम भी बुरी तरह बिगड़ सकता है और इससे संबंधित कई बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है.
यह भी पढ़ें- चलते-फिरते अपने दिल का हाल जान सकेंगे ! वैज्ञानिकों ने बनाई यह खास चीज, स्ट्रेस पर भी लग सकेगी लगाम
Tags: Cardiac Arrest, Health, Lifestyle, Trending news
FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 13:31 IST