8.9 C
Munich
Sunday, September 29, 2024

थायराइड की बीमारी में नजर आते हैं 5 लक्षण, कभी न करें नजअंदाज, इस टेस्ट से लगाएं पता

Must read


Thyroid Main Symptoms: थायराइड बहुत कॉमन समस्या होती है, जिससे दुनियाभर में करोड़ों की तादाद में लोग जूझ रहे हैं. थायराइड होने पर लोगों के कुछ लक्षण नजर आते हैं, जिन्हें सही समय पर पहचान लिया जाए, तो इस समस्या को वक्त रहते कंट्रोल किया जा सकता है. हालांकि तमाम लोगों को थायराइड के बारे में सही जानकारी नहीं होती है और इसकी वजह से वे इस बीमारी को सही वक्त पर नहीं पहचान पाते हैं. आज आपको बताएंगे कि थायराइड की बीमारी क्या होती है और इसके क्या लक्षण होते हैं. साथ ही यह भी जानेंगे कि इसका पता कैसे लगाया जा सकता है.

नई दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के प्रिवेंटिव हेल्थ एंड वेलनेस डिपार्टमेंट की डायरेक्टर डॉ. सोनिया रावत ने News18 को बताया कि थायराइड हमारे गले के निचले हिस्से में एक ग्लैंड होती है. यह ग्लैंड हमारे शरीर में ट्राईआयोडोथायरोनिन (T3) और थायरॉक्सिन (T4) नामक हॉर्मोन रिलीज करती हैं. जब शरीर में T3 और T4 हॉर्मोन्स की कमी हो जाती है, तब इसे हाइपोथायराइडिज्म कहा जाता है. जब ये दोनों हॉर्मोन्स जरूरत से ज्यादा हो जाते हैं, तब इस कंडीशन को हाइपरथायराइडिज्म कहा जाता है. इन दोनों ही कंडीशन में लोगों को परेशानियां होने लगती हैं. थायराइड को कंट्रोल करना बहुत जरूरी होता है.

डॉक्टर सोनिया रावत ने बताया कि अंडरएक्टिव थायराइड यानी हाइपोथायराइडिज्म होने पर अत्यधिक थकान, वजन बढ़ना, ठंड लगने की समस्या, जॉइंट और मसल्स पेन, स्किन ड्राई होना, बाल झड़ना, इरेगुलर पीरियड्स, स्लो हार्ट रेट और डिप्रेशन जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं. दूसरी तरह हाइपरएक्टिव थायराइड यानी हाइपरथायराइडिज्म होने पर चिड़चिड़ापन, ज्यादा पसीना आना, हार्टबीट बढ़ना, मसल्स में दर्द होना और सोने में परेशानी होने जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं. अगर किसी व्यक्ति को ऐसे लक्षण नजर आएं, तो उसे थायराइड की जांच करवानी चाहिए.

एक्सपर्ट की मानें तो ब्लड टेस्ट के जरिए थायराइड की जांच की जाती है. लोगों को समय-समय पर इसकी जांच करानी चाहिए, वैसे तो थायराइड की बीमारी किसी भी उम्र के लोगों को हो सकती है, लेकिन 60 साल बाद इसका खतरा ज्यादा होता है. यह परेशानी महिलाओं को ज्यादा होती है. इस परेशानी को कंट्रोल करने के लिए सभी लोग हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं, प्रतिदिन एक्सरसाइज करें, हेल्दी डाइट लें, रोज 7-8 घंटे की पर्याप्त नींद लें, समय-समय पर चेकअप कराएं और दवाएं समय से लें.

यह भी पढ़ें- गर्मियों में बादाम खाने चाहिए या नहीं? कहीं आप तो नहीं कर रहे गलती, डाइटिशियन से जान लें हकीकत

यह भी पढ़ें- क्या है रात को सोने का सबसे अच्छा टाइम? अधिकतर लोग रहते हैं कंफ्यूज, जानें हेल्दी रहने का फॉर्मूला

Tags: Health, Lifestyle, Trending news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article