16.2 C
Munich
Tuesday, July 9, 2024

बाबा का सिर कलम कर लाओ, 11 लाख इनाम पाओ… किसने कर दिया ये बड़ा ऐलान

Must read


हाइलाइट्स

हाथरस में सत्संग कराने वाले भोले बाबा का सिर कलम करने पर 11 लाख रुपये के ईनाम का ऐलान.भ्रष्टाचार विरोधी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित केशव देव ने किया ऐलान.

हाथरसः उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान हुए हादसे के बाद से भोले बाबा उर्फ सूरज पाल फरार चल रहा है. हालांकि उसने अपने वकील के जरिए घटना के प्रति दुख जाहिर करने वाला बयान जारी किया था. लेकिन वो पुलिस के सामने अभी तक नहीं आया है. इस बीच भ्रष्टाचार विरोधी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित केशव देव ने बाबा सूरज पाल का सिर कलम करने पर 11 लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया है. केशव देव का कहना है कि पाखंड की दुकान चलाने वाले बाबा ने ग़रीब लोगों को बरगला कर उनके साथ छल किया है.

हादसे की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी पटेल के निर्देश पर राज्य सरकार ने हाथरस भगदड़ की जांच के लिए बुधवार को तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग गठित की। सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. सरकारी प्रवक्ता ने बुधवार रात को एक बयान में बताया कि तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग की अध्यक्षता इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्ति) ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव करेंगे. उन्होंने बताया कि आयोग के दो अन्य सदस्यों में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी हेमंत राव और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस)के पूर्व अधिकारी भावेश कुमार सिंह शामिल हैं.

दो महीने में पूरी करनी होगी जांच
प्रवक्ता ने बताया कि हाथरस भगदड़ के दोषियों का पता लगाने लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्यायिक आयोग का गठन कर दिया है. इस आयोग को दो महीने में जांच पूरी करनी होगी. आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य सरकार ने राज्यपाल की सहमति से न्यायिक आयोग का गठन करते हुए पांच बिंदुओं पर रिपोर्ट देने को कहा है। इनमें कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा, जिला प्रशासन द्वारा दी गयी अनुमति और उसकी शर्तों के अनुपालन की जांच करना शामिल है. आयोग यह भी जांच करेगा कि यह कोई दुर्घटना है, अथवा कोई षडयंत्र या अन्य कोई सुनियोजित आपराधिक घटना.

भोले बाबा के वकील ने जारी किया बयान
प्रवचनकर्ता भोले बाबा के वकील ने बुधवार को दावा किया कि अनुयायी कभी भी उनके पैर नहीं छूते हैं। उन्होंने हाथरस में मंगलवार को आयोजित सत्संग में मची भगदड़ और 121 लोगों के मारे जाने के पीछे कुछ असामाजिक तत्वों का हाथ होने का संदेह जताया है. प्रवचनकर्ता भोले बाबा के वकील ए. पी. सिंह ने कहा कि मंगलवार की भगदड़ की जांच कर रहे राज्य प्रशासन और पुलिस के साथ सहयोग करने के लिए भी वे तैयार हैं। उन्होंने पूरे मामले की जांच की मांग की है. बाबा नारायण हरि को साकार विश्व हरि भोले बाबा के नाम से भी जाना जाता है.

Tags: Hathras news, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article