नई दिल्ली. आमिर खान और रीना दत्ता के बेटे जुनैद खान ने हाल ही में रिलीज हुई नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘महाराज’ से एक्टिंग डेब्यू किया है. वह अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों को इम्प्रेस करने में सफल रहे हैं. ‘महाराज’ में जुनैद खान के अभिनय को दर्शकों के साथ ही क्रिटिक्स ने भी काफी सराहा है. डेब्यू फिल्म से सुर्खियों में छाए जुनैद खान ने ईटाइम्स को दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि वह 2 साल पहले ही अपने पिता की फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाले थे, लेकिन ऑडिशन के बाद बात नहीं बन पाई.
जुनैद खान ने कहा, ‘मैंने ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए ऑडिशन दिया था जिसके बारे में पापा पब्लिक में बात कर चुके हैं. मैंने इस फिल्म के लिए वजन भी कम किया था, लेकिन बात नहीं बन पाई. पापा चाहते थे कि मैं ये फिल्म करूं, लेकिन ऐसा हो नहीं सका’.
ऑडिशन क्लिप से इम्प्रेस हुए आदित्य चोपड़ा
जुनैद खान की डेब्यू फिल्म ‘महाराज’ के डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने खुलासा किया कि जुनैद ने फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान के पार्ट के लिए ऑडिशन दिया था और उनका वही ऑडिशन क्लिप देखकर उन्होंने उन्हें ‘महाराज’ में कास्ट किया. डायरेक्टर कहते हैं, ‘मैंने और आदित्य चोपड़ा ने जुनैद खान का ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ऑडिशन क्लिप देखकर ही उन्हें फिल्म में कास्ट किया. वो क्या ऑडिशन था. मैं उम्मीद करता हूं कि एक दिन वो ऑडिशन क्लिप जरूर बाहर आए.
नेटफ्लिक्स पर छा गई थी फिल्म
बता दें, ‘लाल सिंह चड्ढा’ 1994 की हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का हिंदी रीमेक थी. फिल्म में आमिर खान के अलावा करीना कपूर, नागा चैतन्य और मोना सिंह थे. थिएटर रिलीज के बाद जब ये फिल्म ओटीटी पर आई तो पहले ही हफ्ते में ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने तहलका मचा दिया था. ये फिल्म कई हफ्तों तक नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में शामिल थी.
Tags: Aamir khan, Entertainment news., Junaid khan
FIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 13:11 IST