22.1 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

फायर है मैं… पंड्या की धमाकेदार वापसी, इरफान के क्लब में बनाई जगह

Must read


हाइलाइट्स

हार्दिक पंड्या ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए पंड्या ने इस दौरान इरफान पठान के रिकॉर्ड की बराबरी की

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान हार्दिक पंड्या की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी धमाकेदार रही. पंड्या वनडे वर्ल्ड 2023 के बाद से पहली बार आयरलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरे. टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में हार्दिक ने आयरलैंड के खिलाफ कमाल की गेदबाजी की. उन्होंने पूरे 4 ओवर गेंदबाजी की जिसमें 3 विकेट चटकाए. न्यूयॉर्क की नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की सीमिंग कंडिशंस में पंड्या ने गेंदबाजी में कमाल कर दिया. पावरप्ले खत्म होने के बाद भी हार्दिक ने अपनी खतरनाक बाउंसर्स से आयरिश बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. इसके साथ वह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ज्वॉइंट रूप से तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) सहित भारत के तेज गेंदबाजों ने न्यूयॉर्क में आयरलैंड (IND vs IRE) के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की. अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और पंड्या की चौकड़ी ने आयरलैंड को 96 रन पर ढेर कर दिया. हार्दिक के 3 विकेटों की बदौलत भारत ने नासाउ काउंटी स्टेडियम में आयरलैंड को मात्र 16 ओवर में आउट कर दिया. हार्दिक पंड्या का पहला विकेट मैच के सातवें ओवर में पावरप्ले के ठीक बाद आया. पंड्या ने लोर्कन टकर को एक शानदार इनस्विंगर गेंद फेंकी जो बल्लेबाज के डिफेंस को भेदते हुए उनके स्टंप्स में जा घुसी.

43 की उम्र में खेला पहला विश्व कप… टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सबसे ‘बुजुर्ग’ खिलाड़ी ने रचा इतिहास, बन बैठा सबसे ‘कंजूस’ गेंदबाज

पंड्या की आग उगलती गेंदों का जवाब आयरिश गेंदबाजों के पास नहीं था
भारतीय उपकप्तान ने अपना दूसरा विकेट 9वें ओवर में कर्टिस कैम्फर के रूप में लिया. पांड्या ने एक आउटस्विंगर गेंद फेंकी जो ऑफ स्टंप से बाहर निकलकर बल्ले के बाहरी किनारा लगकर विकेटकीपर ऋषभ पंत के दास्तानों में गई. पंड्या का अंतिम विकेट 11वें ओवर में मार्क अडायर के तौर पर था, जहां निचले क्रम के बल्लेबाज ने शॉर्ट गेंद को आउटफील्ड से प्वाइंट की ओर दौड़ते हुए शिवम दुबे को कैच थमा दिया. इससे पहले हार्दिक पंड्या का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन अच्छा नहीं था. वे गेंदबाजी और बल्लेबाजी में फ्लॉप पर रहे थे लेकिन वर्ल्ड कप में पंड्या ने जिस तरह से शुरुआत की है, उससे कहा जा सकता है कि वह इस विश्व कप में कुछ धमाका करने आए हैं.

हार्दिक पंड्या 17 मैचों में 16 विकेट ले चुके हैं
आईपीएल के 17वें सीजन में मुंबई इंडियंस के कप्तान की हर जगह हूटिंग हुई. वो जिस मैदान पर मैच खेलने जाते थे, लोग उन्हें ट्रोल करने लगते थे. पंड्या के नाम टी20 वर्ल्ड कप के 17 मैचों में 16 विकेट हो गए हैं. टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान के नाम 15 मैचों में 16 विकेट हैं. भारतीयों में सबसे ज्यादा विकेट आर अश्विन के नाम है जिन्होंने 24 मैचों में 32 विकेट चटकाए हैं जबकि रवींद्र जडेजा 23 मैचों में 21 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं.

Tags: Hardik Pandya, India vs Ireland, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article