अयोध्या: लोकसभा का चुनाव खत्म होने के बाद तीसरी बार भाजपा की सरकार बन रही है. एनडीए को पूर्ण बहुमत मिल गया है और आगामी दो से तीन दिनों के अंदर देश में तीसरी बार प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी शपथ लेंगे. ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी का तीसरा कार्यकाल कैसा रहेगा. 5 सालों में देश में क्या-क्या बदलाव होंगे. इसके बारे में ज्योतिष क्या कहते हैं आइए जानें.
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि एक बार फिर देश में तीसरी बार मोदी की सरकार बनने जा रही है. तीसरी बार देश में प्रधानमंत्री मोदी शपथ लेने वाले हैं. पीएम मोदी आगामी 5 वर्षों में कई बड़े कार्य भी करेंगे. इतना ही नहीं, दावा करते हुए अयोध्या की ज्योतिष ने बताया कि आगामी 1 साल में भाजपा का जो नारा था कि ‘अबकी बार 400 पार’, वह सपना भी साकार होगा. इसके अलावा PM मोदी विश्व में कई तरह की हलचल भी पैदा कर सकते हैं. आगामी 5 साल में पूरी दुनिया मोदी की जय जयकार करेगी.
एक साल में पूरा होगा 400 पार का नारा!
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम ने बताया कि देश में तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी शपथ लेने जा रहे हैं. तीसरी बार के कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी कई बड़े कार्य करेंगे. लोकसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार किया है. 1 साल के अंदर ही बीजेपी का नारा ‘400 पार’ वाला सच हो जाएगा.
दुनिया में होगी मोदी की जय- जयकार
अयोध्या की ज्योतिष ने बताया कि आगामी 1 वर्षों में देश के साथ-साथ विश्व में पीएम मोदी कई तरह की हलचल भी पैदा कर सकते हैं. इसके अलावा 2027 में भारत दुनिया में आर्थिक रूप तीसरा सबसे महत्वपूर्ण देश होगा. आगामी 5 साल में पूरी दुनिया मोदी की जय जयकार करेगी. देश में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे.
Tags: Ayodhya News, Local18, PM Modi, Ram Mandir, UP news
FIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 16:42 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.