Last Updated:
Champions Trophy के सेमीफाइनल में विराट कोहली की फिफ्टी और आखिरी में हार्दिक पांड्या के कैमियो के बूते ऑस्ट्रेलिया को मुंह की खानी पड़ी. भारत ने कंगारुओं को चार विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई.
हार्दिक पंड्या कैमियो पारी से छा गए
हाइलाइट्स
- ऑस्ट्रेलिया को बाहर कर फाइनल में पहुंचा भारत
- आखिरी ओवर्स में हार्दिक पंड्या की तूफानी पारी
- स्टेडियम में बैठा हर एक दर्शक छक्के से झूमा
नई दिल्ली: 2000, 2002, 2013 और 2017 के बाद अब साल 2025… भारत कुल पांचवीं बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच चुका है. सेमीफाइनल में मंगलवार रात ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से रौंद डाला. इस शानदार जीत में विराट कोहली (84) का बल्ला खूब गरजा. जब भारत की जीत लगभग तय थी, तब आखिरी में हार्दिक पंड्या ने ऐसे हवाई फायर दागे कि पूरा देश रोमांचित हो उठा. एक छक्का तो इतना तगड़ा था कि 106 मीटर दूर स्टैंड्स में बैठे आईसीसी के चेयरमैन जय शाह के पास जाकर गिरी.
हार्दिक पंड्या के मूड को देखकर लग रहा था कि वह हर गेंद पर छक्का ही मारने वाले हैं. अपनी 28 रन की पारी में उन्होंने तीन छक्के उड़ाए. हार्दिक पंड्या की पैसा वसूल बैटिंग से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बैठा हर एक शख्स जोश से भर उठा. भारतीय ड्रेसिंग रूम में खड़े विराट कोहली तो खुशी से उछल रहे थे. हार्दिक ने एक शॉट स्टेडियम में बैठे आईसीसी चेयरमैन जय शाह की ओर मारा मानो उन्हें पिच से ही भारत की जीत की बधाई दे रहे हो तो एक शॉट ड्रेसिंग रूम में बैठे हेड कोच गौतम गंभीर के पास गिरा.
Virat Kohli and Gautam Gambhir’s reaction on kung fu pandya’s big sixes pic.twitter.com/7x5d1dOOPk
— ••TAUKIR•• (@iitaukir) March 4, 2025