8.9 C
Munich
Monday, October 28, 2024

36 की उम्र में वापसी की लालसा, 7 साल से नहीं पहनी 'बैगी ग्रीन', इंडिया-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में मिलेगा मौका? कहा- उम्मीद की किरण…

Must read


नई दिल्ली. ग्लेन मैक्सवेल को टेस्ट क्रिकेट खेले हुए सात साल हो चुके हैं. फिर भी उन्होंने वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है. मैक्सवेल का कहना है कि बचपन से उन्होंने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में खेलने का सपना देखा था. वो सपना आज भी वह देख रहे हैं. लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट के स्टार ग्लेन मैक्सवेल ने भले ही सात साल से ‘बैगी ग्रीन’ नहीं पहनी हो, लेकिन इस 36 साल के खिलाड़ी ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में खेलने की लालसा अब भी उनके अंदर है. और अगर वह अपने इस सपने को त्याग देते हैं तो यह उस युवा मैक्सवेल के साथ अन्याय होगा जिसने लंबे प्रारूप में खेलने का सपना देखा था.

मैक्सवेल (Maxwell) ने सीमित ओवरों की क्रिकेट में अपनी विशेष छाप छोड़ी है. लेकिन वह अभी तक केवल सात टेस्ट मैच भी खेल पाए हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट में 2017 में ऑस्ट्रेलिया के बांग्लादेश दौरे के दौरान खेला था. मैक्सवेल ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा,‘मेरा मानना है कि अगर मैंने टेस्ट क्रिकेट खेलने का सपना छोड़ दिया तो यह उस युवा ग्लेन मैक्सवेल के साथ अन्याय होगा. जिसने बचपन से ही किसी भी कीमत पर बैगी ग्रीन कैप पहनने का सपना देखा था. जब अब भी उम्मीद की किरण बनी हुई है, तो मैं यह सपना देखता रहूंगा.’

सरफराज का रिकॉर्ड चकनाचूर, रिजवान ने बनाया कीर्तिमान, इस मामले में बने पाकिस्तान के नंबर वन विकेटकीपर

52 पर गिरे 2 विकेट, 53 पर हो गए ऑलआउट, दो गेंदबाजों ने मिलकर किया काम तमाम, 51 गेंदों पर जीता वनडे मैच

‘जब मैं बड़ा हुआ तो टेस्ट क्रिकेट में ही खेलना चाहता था’
मैक्सवेल का भारत के खिलाफ आगामी श्रृंखला में टीम में जगह बनाना मुश्किल है. लेकिन उन्हें उम्मीद है कि जनवरी में श्रीलंका के दौरे के लिए वह टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं. उन्होंने कहा,‘जब मैं बड़ा हुआ तो टेस्ट क्रिकेट में ही खेलना चाहता था. मेरा मानना है कि मुझे टेस्ट क्रिकेट में समय से थोड़ा पहले पदार्पण का मौका मिला. यह सब कुछ बहुत जल्दी हुआ और मैं नहीं जानता था कि मुझे क्या करना है. मुझे तब प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलने का उतना अनुभव नहीं था जितना कि मैं चाहता था.’

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इसके लिए अभी दोनों टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है. दूसरी ओर डेविड वॉर्नर ने भी हाल में टेस्ट में वापसी के संकेत दिए हैं.

Tags: Glenn Maxwell



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article