31.4 C
Munich
Wednesday, July 2, 2025

धर्मेंद्र का वो डाई हार्ट फैन, अनीता राज संग हिट थी जिसकी जोड़ी, 1982 में 1 फिल्म से मचा दिया था तहलका

Must read


नई दिल्ली. राज बब्बर ने अपने सिने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. करियर की शुरुआत से ही उन्होंने हर तरह के किरदार निभाए हैं. उन्होंने हर बड़े स्टार के साथ काम भी किया है, लेकिन उनका कहना है कि वह धर्मेंद्र के डाई हार्ट फैन रहे हैं. उन्हें पहली नजर में देखते ही वह एकटक देखते ही रह गए थे.

राज बब्बर साल 2016 में आई जॉन अब्राहम की फिल्म ‘फोर्स 2’ में भी नजर आए थे. राज बब्बर का फिल्मी करियर भी काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. कहीं न कहीं से इसकी पीछे की वजह थी राजनीति. राज बब्बर ने यूं तो अपने करियर में हर टॉप एक्ट्रेस के साथ काम किया है. लेकिन अनीता राज के साथ तो उनकी जोड़ी काफी पसंद की जाती थी. राज बब्बर धर्मेंद्र के बहुत बड़े फैन रहे हैं. राज ने एक बार धर्मेंद्र की तारीफ की थी.

‘वो डायरेक्टर के घरों के चक्कर काटते थे’, स्टारकिड ने सुनाई पिता के संघर्ष की कहानी, बेटी खुद हैं हिट की गारंटी

धर्मेंद्र की तारीफ में जब राज ने पढ़े थे कसीदे
राज बब्बर का एक पुराना वीडियो सामने आया था, जिसमें वह धर्मेंद्र की तारीफ करते नहीं थक रहे थे. उन्होंने बताया कि एक बार मैं धर्मेंद्र से मिला, उस वक्त जितनी देर मैं उनके बगल में उनकी गाड़ी में बैठा था, उनके चेहरे से मेरी नजरे नहीं हट पा रही थी. मेरी नजरें उन पर ऐसी टिकी कि मैं उनसे नजरे हटा नहीं पा रहा था. मैं उनको देखना चाहता था, उनके हाथों को देखना चाहता था. उस दौरान उन्हें देखकर मैं तो हैरान ही हो गया था.

1982 में इतिहास रचने वाली फिल्म में आए थे नजर
यूं तो राज बब्बर ने अपने करियर में कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. लेकिन साल 1982 में बीआर चोपड़ा (बलदेव राज चोपड़ा) एक ऐसी फिल्म लेकर आए थे,जिस पर उस दौरान 34 केस दर्ज हुए थे. इस फिल्म में एक्ट्रेस-सिंगर सलमा आगा, राज बब्बर और दीपक पराशर लीड रोल में नजर आए थे. उस फिल्म का नाम था ‘निकाह’ सिनेमाघरों में रिलीज होते ही इस फिल्म ने तहलका मचा दिया था.

बता दें कि राज बब्बर ने अपने करियर में रेखा के साथ भी काम किया था. लेकिन अनीता राज के साथ तो उनकी जोड़ी काफी हिट हुई थी. दोनों ने साथ में प्रेम गीत, नौकर बीवी का, जीने नहीं दूंगा जैसी कई फिल्मों में काम किया था.

Tags: Bollywood news, Dharmendra, Entertainment news.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article