Last Updated:
गाजियाबाद में धर्मगुरु प्रमोद कृष्णम ने कहा कि होली पूरे हिंदुस्तान का त्योहार है, इसे धर्म के नाम पर नहीं बांटा जा सकता. उन्होंने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता की धमकी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और सभी को भा…और पढ़ें
गाजियाबाद के आचार्य प्रमोद कृष्णम का बयान वायरल VEDIO: ऐसा क्या बोला जिससे शुरू
धीरेंद्र कुमार शुक्ला/ गाजियाबाद- गाजियाबाद में धर्मगुरु प्रमोद कृष्णम ने होली के त्योहार को लेकर एक महत्वपूर्ण बयान दिया, जिससे चारों ओर चर्चा शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि होली सिर्फ एक धर्म विशेष का त्योहार नहीं, बल्कि पूरे हिंदुस्तान की पहचान है और इसे धर्म के नाम पर बांटा नहीं जा सकता.
विवादित बयान पर प्रतिक्रिया
प्रमोद कृष्णम ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता की धमकी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. प्रवक्ता ने कहा था कि यदि वाक्य संबोधन बिल 2024 पास हुआ, तो पूरे देश को शाहीन बाग बना देंगे. इस पर प्रमोद कृष्णम ने जवाब दिया कि भारत कभी भी आईएसआईएस, हिजबुल मुजाहिदीन या खालिस्तानियों से नहीं डरा और देश को धमकाने की कोशिश न करें.
सभी धर्मों को मिलकर मनानी चाहिए होली
प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा कि कोई भी हिंदू नेता कभी भी मुहर्रम मनाने से नहीं रोकता, इसलिए होली से किसी को नफरत नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह देश सभी का है और यहां सभी को मिल-जुलकर होली जैसे खूबसूरत त्योहार का आनंद लेना चाहिए.
प्रेम और सौहार्द का संदेश
उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत की मिट्टी में जन्मे हर व्यक्ति को देश से प्यार होना चाहिए और किसी भी प्रकार की धार्मिक नफरत छोड़कर भाईचारे को अपनाना चाहिए. उनका मानना है कि होली प्रेम, सौहार्द और एकता का संदेश देती है, जिसे सभी को मनाना चाहिए.
प्रमोद कृष्णम के इस बयान से सामाजिक और राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं, लेकिन उनका संदेश साफ है. भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है, और यहां हर त्योहार सबका होता है.
Ghaziabad,Uttar Pradesh
March 14, 2025, 15:11 IST
होली सिर्फ हिंदुओं का त्योहार नहीं? गाजियाबाद में प्रमोद कृष्णम का चौंकाने…