नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर आप सभी ने कई फनी वीडियो देखा होगा. खासतौर पर खेल की बात करें तो ऐसे फनी मोमेंट्स कई बार हमने देखें हैं. कभी किसी दो प्लेयर के बीच में बॉल गिर जाना, तो कभी शॉट लगते हुए बल्ले का हाथ से छूट जाना. इस तरह के कई मोमेंट्स हम खेल जगत में देखते आए हैं. ऐसा ही कुछ आपको इस वीडियो मे देखने को मिलेगा. युगांडा के खेल मंत्री फुटबॉल को किक करते हैं और लड़खड़ाकर पीछे की तरफ गिर जाते हैं.
इस वीडियो में देखा जा सकता है की युगांडा के खेल मंत्री फुटबॉल को किक मारने जा रहे हैं. पीछे का दृश्य किसी स्टेडियम का पता चलता हैं. खेल मंत्रालय का भार संभाल रहे महाशय की फिटनेस चर्चा में है. उनके पीछे आर्मी और पुलिस के अधिकारी दिखाई दे रहे हैं. आगे दृश्य में दिखता है कि यह व्यक्ति फुटबॉल को आगे किक करने वाले हैं और जैसे ही वो आगे बढ़कर फुटबॉल को किक मरते हैं वो जमीन पर गिर जाते हैं. जिस तरह से युगांडा के खेल मंत्री मैदान पर गिरे वहां मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे.