7.5 C
Munich
Thursday, March 13, 2025

Ind vs nz: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार कौन सा देश बना था विजेता? न्यूजीलैंड से हार गया था भारत

Must read


Last Updated:

ind vs nz, ind vs nz final, ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट 2025 का विजेता कौन बनेगा इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. आइए आपको बताते हैं कि इस टूर्नामेंट में कब कौन विजेता बना?

ind vs nz final, ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में कौन बनेगा विजेता?

हाइलाइट्स

  • आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा.
  • 1998 में पहली बार साउथ अफ्रीका ने खिताब जीता था.
  • 2000 में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.

 Ind vs nz final, ICC Champions Trophy 2025: दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों की नजरें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर टिकी हुई हैं, खास तौर पर भारत के 140 करोड़ लोग रविवार को होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल पर टकटकी लगाए हुए हैं. इस बार का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच होना है. आइए आपको बताते हैं कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत कब हुई थी और पहली बार इसका विजेता कौन बना था?

Ind vs nz champions trophy 2025: सबसे पहले आपको बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी वनडे अंतरराष्ट्रीय (ODI) क्रिकेट का एक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है, जिसे 1998 में ICC ने शुरू किया था. इस टूर्नामेंट की शुरुआत ‘विल्स इंटरनेशनल कप’ के रूप में हुई थी और इसे पहली बार बांग्लादेश में आयोजित किया गया था. हालांकि, 2002 से इसे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के नाम से जाना जाने लगा. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में दुनिया की शीर्ष 8 टीमें हिस्सा लेती हैं. अब तक कई दिग्गज टीमों ने यह खिताब अपने नाम किया है.

ind vs nz, ind vs nz final: 2000 में न्यूजीलैंड से हारा था भारत
1998 में पहली बार आयोजित हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हराकर खिताब अपने नाम किया था. तब यह टूर्नामेंट बांग्लादेश में खेला गया था.इसके बाद वर्ष 2000 में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. इस बार केन्या को मेजबानी का मौका मिला था. 2002 में यह टूर्नामेंट श्रीलंका में हुआ और इसका फाइनल मुकाबला श्रीलंका और भारत के बीच खेला गया. हालांकि, फाइनल मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका और दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया.

लगातार दूसरी बार विजेता बना ऑस्ट्रेलिया 
2004 में इंग्लैंड ने टूर्नामेंट की मेजबानी की और वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की.
वर्ष 2006 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन भारत में हुआ. इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को फाइनल में हराकर पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती. 2009 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका में खेला गया. इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया.

2013 में भारत बना था चैंपियन
2013 में इंग्लैंड और वेल्स में खेले गए इस टूर्नामेंट में भारत ने इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता. यह वही टूर्नामेंट था, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत चैंपियन बना था. 2017 के टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने भारत को हराकर पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया.अब वर्ष 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है. इस बार फाइनल मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत होनी है.

homecareer

ICC चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार कौन सा देश बना था विजेता?



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article