16.4 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

जब सूनसान इलाके में CISF ने घेरा विमान, पढ़ें दहशत भरे 6 घंटों की पूरी कहानी

Must read


IGIA: इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-2211 से वाराणसी जा रहे 174 मुसाफिरों के साथ दो बच्‍चे अपनी-अपनी सीट पर बैठ चुके थे. निर्धारित समय से कुछ मिनटों की देरी के बाद फ्लाइट के पायलट ने यात्रियों को बताया कि जल्‍द ही वे वाराणसी के लिए उड़ान भरेंगे. इसी के साथ, विमान के इंजन स्‍टार्ट हुए और विमान टैक्‍सी करता हुआ रन-वे की तरफ बढ़ चला.

इसी बीच, प्रोसीजर के तहत एक एयर होस्टेस विमान के टॉयलेट को चेक करने के लिए गई. टॉयलेट के भीतर जाते ही उसे वॉश बेसिन पर एक नैपकिन पड़ा हुआ दिखा, जिसमें ‘[email protected]’ लिखा हुआ था. यह देखते ही एयर होस्‍टेज के होश फाख्‍ता हो गए. एयर होस्टेस ने तत्‍काल टॉयलेट को लॉक किया और पीए सिस्‍टम से पायलट को पेपर में लिखी इबारत के बारे में बताया.

वहीं, पायलट ने अपनी घड़ी में देखा तो 5.30 बजे में कुछ ही मिनट शेष थे. पायलट ने तत्‍काल इस बाबत एयर ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर और एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इसकी जानकारी दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एटीसी ने विमान को तत्‍काल आइसोलेशन वे ले जाने के आदेश दिए. जिसके बाद, यह विमान रन-वे की दिशा को छोड़कर आइसोलेशन वे की तरफ मुड़ गया.

यह भी पढ़ें: विदेश से आए दो मेहमान, एयरपोर्ट पर कर बैठे यह गुस्‍ताखी, पलक झपकते लगी 58 लाख की चपत… दिल्‍ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर अज़रबैजान से आए दो विदेशी मेहमानों ने ऐसी गुस्‍ताखी कर दी, जिसके चलते उन्‍हें करीब 58 लाख रुपए की चपत तो लगी ही, साथ ही इस गुस्‍ताखी का खामियाजा गिरफ्तारी के साथ चुकाना पड़ा. पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें.

जब यात्रियों के दिल की बढ़ी धड़कनें…
यह विमान आइसोलेशन वे तक पहुंचता, इससे पहले सीआईएसएफ क्विक रिएक्‍शन टीम की करीब दर्जन भर गाडि़यों ने विमान को चारों तरह से घेर लिया. अभी तक इस पूरे वाकए से अनभिज्ञ यात्रियों की नजर जैसे ही हथियारों से लैस सीआईएसएफ के कमांडोज पर पड़ी, उनकी दिल की धकड़नें बढ़ना शुरू हो गई. इसी बीच, दूसरी गाड़ियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया.

देखते ही देखते, एयरसाइट पर सीआईएसएफ, दिल्‍ली पुलिस, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस की गाडि़यां एक-एक कर मौके पर पहुंच गईं. अब 5:30 बजने को ही थे. अब पायलट के पास इतना समय नहीं था कि वह यात्रियों को एक-एक कर गेट से बाहर निकलने दे. लिहाजा इमरजेंसी गेट सहित आठों गेट खोल दिए गए. इमरजेंसी गेट खुलते ही स्‍लाइड बैलून खुल गया.

BSF, India Pakistan Border, how soldiers protect themselves from heat, Temperature of Rajasthan, city with highest temperature, how to protect yourself from heat stroke, when will it rain, Heat wave in india, Heat wave News, Heat wave in Rajasthan, Heat wave in Gujarat, Heat wave in delhi, Heat wave in north india, heat stroke news, climate change news, बीएसएफ, भारत पाकिस्‍तान बार्डर, जवान कैसे करते हैं गर्मी से बचाव, राजस्‍थान का तापमान, सबसे अधिक तापमान वाला शहर, कैसे करें हीट स्‍ट्रोक से अपना बचाव, कब होगी बारिश, 

यह भी पढ़ें: 51° का तापमान… और बॉर्डर पर जवान, कैसे होती है पेट्रोल‍िंग और क्‍या होते हैं बदलाव? जानें सबकुछ.. 51 डिग्री सेल्सियस तापमान में खुद को हीट स्‍ट्रोक में बचा पाना एक बड़ी चुनौती है. ऐसे में, राजस्‍थान और गुजरात के भारत पाकिस्‍तान बार्डर पर तैनात बीएसएफ के जवान भीषण गर्मी से अपना बचाव किस प्रकार कर रहे हैं, जानने के लिए क्लिक करें.

मौजूद थे एयरपोर्ट के करीब 150 ऑफिसियल
कुछ ही समय में विमान से सभी 174 यात्रियों और क्रू मेंबर्स को बाहर निकाल लिया गया था. आपाधापी के बीच विमान से निकले यात्रियों ने देखा कि उनके चारों तक सीआईएसएफ के कमांडो और डॉग स्‍क्‍वायड के कुत्‍ते खड़े हैं. कुछ ही दूरी पर पोर्टेबल डोर फ्रेम मेटल डिटेक्‍टर लगाया जा रहा है. साथ ही, एक्‍सरे मशीन सहित अन्‍य उपकरण भी मौके पर मौजूद हैं.

उन्‍होंने देखा कि सीआईएसएफ के कमांडोज को मिलाकर करीब 150 एयरपोर्ट ऑफिसियल मौके पर मौजूद थे. यह नजारा किसी भी मुसाफिर के माथे पर सिकन लाने के लिए काफी था. इसके बाद, एक-एक कर सभी मुसाफिरों की जांच शुरू की गई. किसी मुसाफिर के पास से कुछ नहीं निकला. इसके बाद, विमान के केबिन में मौजूद हैंड बैग का एक्‍सरे शुरू किया गया.

Hyderabad Airport, Rajiv Gandhi International Airport, RGI Airport, Cyberabad Police Station, case of missing women from Hyderabad, woman missing from airport, cases related to missing women, crime news, latest airport news, latest crime news Hyderabad news in Hindi, airport news in Hindi, OMG story, strange story, odd news, OMG news, Ajab Gajab news, weird news, uncanny news, unearthly news, unreal news, ghostly news, abnormal news, Hyderabad latest news, Hyderabad news today, Airport latest news, Airport news latest, Airport news, Airport news today, Airport news today hindi, Airport latest news today in hindi, Airport current news, Airport news hindi, Crime latest news, Crime news latest, Crime news, Crime news today, Crime news today hindi, Crime latest news today in hindi, Crime current news, Crime news hindi, हैदराबाद एयरपोर्ट, राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, आरजीआई एयरपोर्ट, साइबराबाद पुलिस स्‍टेशन, हैदराबाद से महिलाओं की गुमशुदगी का मामला, एयरपोर्ट से गुमशुदा हुई महिला, महिलाओं के लापता होने से जुड़े मामले, क्राइम की खबरें, एयरपोर्ट की ताजा खबरें, अपराध की ताजा खबरें, हैदराबाद की हिंदी में खबरें, एयरपोर्ट की हिंदी में खबरें,

यह भी पढ़ें: पति था ऑफिस में, अचानक आया पत्‍नी का फोन, बोले चार शब्‍द और टूट गई शादी… ऑफिस में काम कर रहे पति के पास अचानक प‍त्‍नी का फोन आया. फोन पर पत्‍नी की बात सुन पति के न केवल चेहरा उतर गया, बल्कि उसे चेहरा पसीने से तर-बतर हो गया. वह ऑफिस से आनन-फानन अपने बच्‍चे की स्‍कूल की तरफ भागा और फिर वहां से घर की तरफ… आखिर पत्‍नी ने फोन पर क्‍या कही थी बात… जानने के लिए क्लिक करें.

छह टीमों में बांटी गई सीआईएसएफ की टीम
अब तक सब कुछ ठीक था, लिहाजा इन मुसाफिरों को कड़ी सुरक्षा के बीच वापस टर्मिनल में भेज दिया गया. इधर, आइसोलेशन वे पर मौजूद सीआईएसएफ के करीब 100 कमांडोज को 6 टीमों में बांट दिया गया. इन टीमों को कैटरिंग, एयरक्राफ्ट होल्‍ड बैगेज, मेल, कार्गो, डेक और केबिन की तलाशी के लिए भेजा गया.

सीआईएसएफ की इन टीम्‍स के डॉग स्‍क्‍वायड और बीडीडीएस की टीमें भी मौजूद थी. करीब छह घ़ंटे की लंबी जद्दोजहद के बाद फ्लाइट में कुछ नहीं मिला और उसे एयरलाइंस के सुपुर्द कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: एयरक्राफ्ट के टॉयलट में मिले पेपर पर लिखा था कुछ ऐसा, रोकी गई फ्लाइट, दिल्‍ली से बडोदरा एयरपोर्ट तक मच गया हड़कंप… दिल्‍ली एयरपोर्ट से वडोदरा के लिए टेकऑफ करने को तैयार एयर इंडिया की फ्लाइट में कुछ ऐसा मिल गया, जिससे एयरपोर्ट की सभी एजेंसियों में खलबली मच गई. सीआईएसएफ की जांच के दौरान विमान के टॉयलेट में… पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें.

दस यात्रियों ने हवाई यात्रा पर जाने से किया मना
इस बीच, एयरपोर्ट टर्मिनल में यात्रियों के बीच अजीब सी घबराहट बनी रही. दस यात्री ऐसे थे, जिन्‍होंने हवाई यात्रा पर जाने से मना कर दिया और एयरलाइंस से सेल्‍फ ऑफलोड की रिक्‍वेस्‍ट करने लगे. वहीं एयरलाइंस ने भी इन यात्रियों को ऑफलोड कर दिया, जिसके बाद वह एयरपोर्ट से घर से निकल गए.

एयरपोर्ट के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, इंडिगो एयरलाइंस को सीआईएसएफ सहित दूसरी सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से करीब 11:30 बजे सिक्‍योरिटी क्‍लयरेंस दे दी गई थी, जिसके बाद यह फ्लाइट अपने निर्धारित समय से करीब 6 घंटे 42 मिनट की देरी से 11:42 बजे वाराणसी के लिए रवाना हो गई और दोपहर करीब 11:46 बजे यह फ्लाइट सुरक्षित वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड हो गई.

Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, CISF, Crime News, Delhi airport, Delhi police, IGI airport, Indigo Airlines, Indigo flight



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article