रांची
कोरोना वायरस का खौफ अब देश में धीरे-धीरे बढ़ रहा है। राज्य में कोरोना के 19 संदिग्ध पाए गए हैं जिनमें से 17 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है और 2 की रिपोर्ट आनी बाकी है। इसके चलते सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड में 31 मार्च तक कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। साथ ही छात्रों को हॉस्टल खाली करने को भी कहा गया है। यूनिवर्सिटी के प्रशासन ने कहा है कि 27 मार्च को रिव्यू मीटिंग की होगी, जिसमें क्लास पर निर्णय लिया जाएगा। इसके साथ केंद्र सरकार ने मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी रोकने के लिए उसे जरूरी समान की लिस्ट में डाल दिया है। सरकार का कहना है कि यदि कोई इन सामान की कालाबाजारी करते हुए पाया गया तो उसे 7 साल की सजा संभव है। वहीं दूसरी ओर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी राज्य सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि सभी सरकारी-गैर सरकारी स्कूलों को कुछ दिनों के लिए बंद किया जाए ताकि इस वायरस से बचा जा सके। साथ ही राज्य के पेयजल मंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि वे मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री से मिलकर झारखंड में भी स्कूल और कॉलेजों को कुछ दिनों के लिए बंद करने का आग्रह करेंगे।