Last Updated:
Champions Trophy Winner 2025: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. इस मैच में रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली. वहीं, भारत की जीत के ब…और पढ़ें
टीम इंडिया के जीत के जश्न में डूबे दिल्ली वाले
हाइलाइट्स
- भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती.
- दिल्ली में जीत का जश्न, पटाखे फोड़े और ढोल नगाड़े बजे.
- रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने एक और ऐतिहासिक जीत हासिल की है. इसके साथ ही देश भर में खुशी की लहर दौड़ गई. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर एक शानदार जीत हासिल की, जिससे क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई. आपको बता दें कि इससे पहले 2024 में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर T-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था.
इंडिया के जीत के जश्न में डूबे दिल्लीवाले
वहीं, भारत की जीत के बाद दिल्ली के लोगों ने सड़कों पर उतरकर टीम को जीत की बधाई दी. यहां वीडियो में आप साफ-साफ देख सकते हैं कि कैसे दिल्ली वाले टीम इंडिया के जीत के जश्न में डूबे हुए हैं. चारों तरफ हर जगह आतिशबाजी हो रही है. यह वीडियो दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर का है. जहां लोग चैंपियन ट्रॉफी के जीत के जश्न में डूबे हुए हैं.
दिल्ली में लोगों ने जमकर फोड़े पटाखे
चैंपियन ट्रॉफी के आखिरी पारी में रविंद्र जडेजा के विनिंग शॉट के साथ भारत में क्रिकेट फैंस खुशी से झूम उठे. दिल्ली में लोग हाथों में तिरंगा लिए सड़कों पर उतरे और ढोल नगाड़ों के साथ टीम इंडिया के जीत का जश्न मनाने लगे. लोगों ने होली से पहले दिल्ली में जमकर दिवाली मनाई और आतिशबाजी करके टीम इंडिया को जीत की बधाई दी.
भारत ने न्यूजीलैंड को हराया
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने आज के फाइनल मुकाबले में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. न्यूजीलैंड टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 251 रन का स्कोर बनाया था. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम कर लिया.
रोहित शर्मा ने खेली बढ़िया पारी
लोगों ने कहा कि आज का मैच वाकई शानदार रहा. रोहित शर्मा, शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई और ओपनिंग विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की, लेकिन विराट कोहली ने एक रन पर आउट होकर सबको टेंशन में डाल दिया था, लेकिन आखिरी बारी आते-आते तक अय्यर ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. वहीं, अक्षर पटेल ने भी शानदार प्रदर्शन किया. लास्ट में रविंद्र जडेजा ने आकर मैच का अचानक ही रुख बदल दिया. रविंद्र जडेजा शानदार चौका मारकर टीम इंडिया को यह जीत दिलाई.
March 10, 2025, 05:49 IST
हम चैंपियन…. चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के जश्न में डूबे दिल्लीवाले, देखें Video