23.7 C
Munich
Monday, May 20, 2024

मयंक यादव की चोट का जिम्मेदार कौन? दिग्गज पेसर ने मैनेजमेंट पर उठाए सवाल

Must read


हाइलाइट्स

मयंक यादव इस आईपीएल में दूसरी बार पूरा ओवर नहीं डाल सके मयंक का यह आईपीएल का डेब्यू सीजन है ब्रेट ली ने मयंक की फ्रेंचाइजी को चोटिल होने का कसूरवार बताया

नई दिल्ली. उदीयमान तेज गेंदबाज मयंक यादव की खराब फिटनेस चर्चा का विषय बनी हुई है. लखनऊ सुपर जॉयंट्स का यह युवा पेसर मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान अपना चौथा ओवर पूरा नहीं कर सका. उसे मैच के बीच में मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. मयंक की चोट पर दिग्गज सवाल उठा रहे हैं. मोहम्मद कैफ के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पेसर ब्रेट ली ने एलएसजी टीम मैनेजमेंट और उसकी मेडिकल टीम को सवालों के घेरे में लिया है. ली ने सुझाव दिया है कि पेट में दर्द के कारण बाहर होने के बाद इस युवा तेज गेंदबाज को समय से पहले वापसी कराई गई.

21 साल के मयंक यादव (Mayank Yadav) को 7 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान पेट में जकड़न महसूस हुई. यह उनका तीसरा आईपीएल मैच था और उन्होंने अपनी तेज गति से सभी को प्रभावित किया और अपने शुरुआती दोनों मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ बने. उन्होंने मंगलवार को लखनऊ में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सुपर जायंट्स की जीत के दौरान वापसी की लेकिन चोटिल होने के कारण अपना चौथा ओवर पूरा किए बिना मैदान से बाहर चले गए.

मेरे लोकसभा क्षेत्र की वर्ल्ड कप में… विकेटकीपर के चयन पर चहक उठे सांसद महोदय.. बोले- ट्रॉफी लेकर आएगी टीम

किसी की जिंदगी से मत खेलो… इससे तो उसका करियर खत्म हो जाएगा.. आईपीएल फ्रेंचाइजी पर फूटा दिग्गज का गुस्सा

लखनऊ टीम के शीर्ष प्रबंधन और मेडिकल स्टाफ पर दोष मढ़ा
लखनऊ के कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने कहा कि इस युवा तेज गेंदबाज को उसी स्थान पर दर्द महसूस हो रहा है जिसके कारण वह लगभग तीन सप्ताह तक मैदान से बाहर रहे थे. खेल के सबसे तूफानी तेज गेंदबाजों में से एक रहे ली ने इसका दोष लखनऊ टीम के शीर्ष प्रबंधन और मेडिकल स्टाफ पर मढ़ा. ली ने ‘जियो सिनेमा’ से कहा, ‘साइड स्ट्रेन या इसे जो भी कहा जाए, सामान्यतः इसे ठीक होने में कम से कम चार से छह सप्ताह लगते हैं. हमें नहीं पता कि यह कितना गंभीर है लेकिन जो व्यक्ति 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करके अपने शरीर पर बोझ डाल रहा है उसके लिए यह बिलकुल भी अच्छा प्रबंधन नहीं है.’

‘अब यदि चोट लगी है तो वह आईपीएल से बाहर हो जाएगा’
ऑस्ट्रेलिया के लिए 1999 से 2008 के बीच 76 टेस्ट मैच में 310 विकेट लेने वाले 47 वर्षीय ब्रेट ली (Brett Lee) ने मयंक यादव के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें सही सलाह मिलनी चाहिए थी. बकौल ब्रेट ली, ‘वापसी करते हुए उसका पहला मैच और चोटिल हो जाना, इसकी जिम्मेदारी सीधे लखनऊ सुपर जायंट्स के नेतृत्व समूह और मेडिकल स्टाफ पर होनी चाहिए. एकमात्र व्यक्ति जिसे यह कीमत चुकानी पड़ी है वह मयंक है. आईपीएल में हर कोई यह देखना पसंद करता है कि उसकी क्षमता क्या है. आप चाहते हैं कि उसे सही सलाह मिलती जिससे कि उसे इससे नहीं गुजरना पड़ता. अब शायद इसका मतलब यह होगा कि अगर कोई चोट लगी है तो वह आईपीएल से बाहर हो जाएगा.’

Tags: Brett lee, IPL 2024, Lucknow Super Giants



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article