18.5 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन ने बताया पुराने जमाने में महिलाओं की स्किन बिना क्रीम लगाएं कैसे करती ग्लो और कभी नहीं होती थीं झाईंया

Must read


Ancient beauty secret : पुराने जमाने में महिलाएं इस तरह रखती थी स्किन का ख्याल.

Skin Care Routine: स्किन को जवां, ग्लोइंग और हेल्दी बनाए रखने के लिए महिलाएं स्किन केयर (Skin Care) रूटीन फॉलो करती हैं, कुछ लोग नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट यूज करते हैं. समय-समय पर यह स्किन केयर रूटीन चेंज होती आई है. आजकल कई महिलाएं बोटोक्स, फेशियल, (Facial) सीरम जैसी चीजों का इस्तेमाल करती है, जबकि पुराने जमाने में महिलाएं नेचुरल इनग्रेडिएंट्स (Natural Ingredients) पर फोकस करती थीं. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि प्राचीन काल में महिलाएं कैसी स्किन केयर रूटीन फॉलो करती थी और अब उसमें कितना बदलाव आ गया है .

किस उम्र तक बच्चों को अपने साथ ही सुलाना होता है सही, जानिए यहां

प्राचीनसमय में ऐसी होती थी स्किन केयर

यह भी पढ़ें


ब्यूटी एंड मेकअप स्पेशलिस्ट शहनाज हुसैन ने स्किन केयर रूटीन चेंज पर बात की है. उन्होंने बताया है कि प्राचीन समय में महिलाएं किस तरीके से स्किन केयर रूटीन फॉलो करती थी और आज की महिलाएं कैसी स्किन केयर रूटीन फॉलो करती हैं. उन्होंने बताया कि प्राचीन समय की महिलाएं खूबसूरती निखारने के लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करती थीं. खासकर मिस्र, ग्रीस और रोम जैसे देशों में महिलाएं और पुरुष दूध, शहद और तेल का इस्तेमाल करते थे, जिससे चेहरा सॉफ्ट होता है, क्लीन रहता है. वहीं, शहद का इस्तेमाल करने से फाइन लाइन और रिंकल्स से छुटकारा मिलता है.

Latest and Breaking News on NDTV

फेस मसाज


शहनाज हुसैन ने बताया कि प्राचीन काल में महिलाएं अपने चेहरे की मसाज किया करती थीं, ऐसा करने से स्किन को हाइड्रेशन मिलता है और स्किन जवां बनी रहती है. महिलाएं खासतौर पर जैतून के तेल का इस्तेमाल करती थीं, क्योंकि इसमें बेहतरीन हेल्थ प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं.

मॉडर्न जमाने में कैसे बदली स्किन केयर रूटीन


मॉडर्न जमाने की बात जाए तो मॉडर्न जमाने में स्किन केयर रूटीन बहुत बदल गई है. महिलाएं नेचुरल प्रोडक्ट्स की जगह केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स पर ज्यादा डिपेंडेंट हो गई हैं. सीरम, फेस ऑयल जैसी चीजों का इस्तेमाल करती है, ट्रीटमेंट में भी फेशियल, बोटोक्स जैसी चीजें करवाती हैं.

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article